भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में 10 लाख रुपये दान करने का किया ऐलान, मिताली ने ट्वीट कर इसकी जानकारी सभी से साझा की है.
भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) भी अब कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग में मदद करने के लिए आगे आ गई है. मिताली ने 10 लाख रुपये दान करने का ऐलान किया है. उन्होंने पीएम फंड में 5 लाख तो वहीं, तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपये देने का वादा करते हुए ट्वीट किया है. मिताली ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हमें साथ मिलकर इस आपदा से अपने देश को बाहर निकालना होगा. बता दें कि भारतीय क्रिकेटरों में सुरेश रैना, सचिन तेंदुलकर, रहाणे और गांगुली जैसे दिग्गजों ने दान देकर अपनी जिम्मेदारी निभाई है. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्वीट कर गुप्त दान करने की बात कही है. महिला क्रिकेटरों की बात करें तो 16 साल की रिचा घोष ने अपने खाते से एक लाख रुपये कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने और इससे प्रभावित लोगों की मदद के लिए देने का ऐलान किया है. COVID-19 के कारण पूरी दुनिया इस मुश्किल हालात से गुजर रही हैं. ऐसे में भारत के पीएम मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों तक के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया है. बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 51 करोड़ रुपये दान स्वरूप पीएम फंड में जमा कर दिया है.
All of us need to join hands in this fight against the deadly coronavirus. I pledge to contribute my little bit – Rs. 5 lakh to The PM – CARES Fund and Rs 5 lakh to the Telangana Chief Minister’s Relief Fund . #PMCARES @PMOIndia @narendramodi Ji @TelanganaCMO https://t.co/o7kHEuIeT6
— Mithali Raj (@M_Raj03) March 30, 2020
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 1071 मामले सामने आए हैं. इस बीमारी से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि 100 मरीज अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार लॉकडाउन (Lockdown), सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) समेत हर संभव कदम उठा रही है.
@M_Raj03 ODI captain, Indian Railway captain of the women’s cricket team is requesting you not to travel by rail unless it is very important.
Please maintain social distance#IndiaFightCorona #NoRailTravel pic.twitter.com/AgubEThBL7— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 22, 2020
It is my appeal to my fellow Indians,
Kindly contribute to the PM-CARES Fund. This Fund will also cater to similar distressing situations, if they occur in the times ahead. This link has all important details about the fund. https://t.co/enPvcqCTw2
— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।