कोरोना पीएम केयर: रतन टाटा की 500 करोड़ की कोरोना पर सबसे बड़ी मदद होगी

मुंबई. कोरोनावायरस के बढ़ते असर को देखते हुए देश के कॉर्पोरेट घराने मदद के लिए लगातार आगे आ रहे हैं। टाटा ट्रस्ट ने शुक्रवार को 500 करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया। ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। कोरोनावायरस से निपटने के लिए देश के किसी कॉर्पोरेट की ओर से दी जाने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी मदद होगी।

देश को मदद की सबसे बड़ी जरूरत: रतन टाटा
रतन टाटा का कहना कि कोरोनावायरस का संकट हमारी पीढ़ी की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। टाटा ग्रुप और समूह की कंपनियां अतीत में भी देश की जरूरत के वक्त आगे रही हैं। लेकिन, इस समय सबसे बड़ी जरूरत है। मौजूदा हालात में देश और दुनियाभर में तुरंत कदम उठाए जाने चाहिए।

टाटा ट्रस्ट की रकम इन 5 कामों पर खर्च होगी
1. कोरोना का इलाज करने और संक्रमण रोकने में जुटे मेडिकल स्टाफ के निजी सुरक्षा उपकरणों के लिए
2. कोरोना पीड़ित मरीजों को रेस्पायरेटरी सिस्टम के लिए
3. टेस्टिंग किट में ताकि, ज्यादा से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग हो सके
4. संक्रमित मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं तैयार करने में
5. हेल्थ वर्कर और आम जनता को प्रशिक्षित और जागरुक करने के लिए

देश के दूसरे कॉर्पोरेट ने अब तक क्या किया?

मुकेश अंबानी, चेयरमैन (रिलायंस इंडस्ट्रीज)

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपए दिए। रिलायंस फाउंडेशन ने बीएमसी के साथ मिलकर मुंबई के सेवन हिल्स हॉस्पिटल में कोरोनावायरस के मरीजों के इलाज के लिए सौ बेड का सेंटर बनाया है। महाराष्ट्र के लोधीवाली में आइसोलेशन सेंटर भी बनाया है।

अनिल अग्रवाल, चेयरमैन (वेदांता रिसोर्सेज)

कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 100 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया है।

आनंद महिंद्रा, चेयरमैन (महिंद्रा ग्रुप)

उनकी कंपनी अपनी यूनिट्स में वेंटिलेटर बनाएगी, ताकि देश में वेंटीलेटर्स की कमी न हो। इसके अलावा उन्होंने अपनी हॉलीडे कंपनी क्लब महिंद्रा को भी मरीजों की देखभाल के लिए खोलने की पेशकश की है। महिंद्रा ने अपनी 100% सैलरी कोविड-19 फंड में देने की घोषणा भी की है। कोविड-19 फंड को लघु उद्योगों और दैनिक वेतन पाने वाले लोगों की मदद के लिए बनाया गया है, जो कोरोना वायरस की वजह है बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

पंकज एम मुंजाल चेयरमैन (हीरो साइकल्स)
कोरोनावायरस से निपटने के लिए कंपनी के इमरजेंसी फंड में से 100 करोड़ रुपए देने की घोषणा।

बजाज ग्रुप
हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने, भोजन और आवास की व्यवस्था करने के लिए बजाज ग्रुप ने 100 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts