कोरोना पॉजीटिव: मिली 11 साल की बच्ची-विक्की कौशल की बिल्डिंग में

नई दिल्ली। पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस से बुरी तरह से जंग लड़ रही है, पूरे विश्व में इस वायरस के कारण 1 लाख 58 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है तो वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 22 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 18 हजार को पार कर गई है। पिछले 24 घंटों में 1336 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 47 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है, तो वहीं देश में 3 मई तक लॉकडाउन हैं।

बिल्डिंग ओबेरॉय स्प्रिंग्स सील

भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा ग्रसित महाराष्ट है, यहां के कोरोना पीड़ितों की संख्या 4666 हो गई है, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना से संक्रमित लोगों की तादाद 3000 के पार पहुंच गई है तो वहीं अभी खबर आ रही है कि बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की बिल्डिंग ओबेरॉय स्प्रिंग्स को सील कर दिया गया है।

11 साल की बच्ची कोरोना वायरस से संक्रमित

स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की बिल्डिंग में एक 11 साल की बच्ची कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है, इसका खुलासे होते ही ओबेरॉय स्प्रिंग्स को सील कर दिया गया है, खबरों के अनुसार, जो बच्ची कोरोना से संक्रमित है वह एक डॉक्टर की पुत्री है, अब बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) इस पूरी जगह को सेनिटाइज करने वाला है,आपको बता दें कि इस कॉम्प्लेक्स में विक्की कौशल के अलावा अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह, अहमद खान, सुधांशु पांडे और सपना मुखर्जी जैसी बॉलीवुड हस्तियों का भी घर है।

मुंबई में कोरोना के 7 मरीजों की हुई मौत

बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार को 25 वर्ष के एक युवक की मौत कस्तूरबा अस्पताल में हुई है। वायरस की वजह से 7 और पीड़ितों की मौत हो गई है। अब तक कुल 138 लोगों की जान गई है। तीन दिनों में 155 लोगों को अस्पताल से घर भेज दिया गया है। सोमवार को 84 मरीजों को घर भेजा गया। इसके बाद वायरस पर विजय पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 394 हो गई है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts