कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। भारत में अभी तक 67,152 कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पहुंच चुकी है। इसके अलावा 2206 लोगों की मौत हो चुकी है। यह पहली बार है जब देश में कोरोना वायरस के एक दिन में चार हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। वहीं, दिल्ली में सात हजार कोरोना के मरीज हैं। 73 लोगों की जान जा चुकी है।
चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना पिछले कई दिनों से दुनियाभर में तबाही मचा रहा है। विश्वभर में कोरोना के 41 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में रूस पांचवां ऐसा देश बन गया है, जहां पर कोरोना मरीजों की संख्या दो लाख को पार कर गई। अब तक दुनिया में 2,82,388 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है, जहां पर साढ़े 13 लाख कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं।
Punjab: Amritsar's Tahli Sahib wholesale cloth market has been allowed to operate from 6 am to 10 am only. Sub inspector Baldev Singh says, "Social distancing norms are being followed here". pic.twitter.com/EeIvSii9Ku
— ANI (@ANI) May 11, 2020
– कोरोना को लेकर बने भय के माहौल के बीच एक राहत देने वाली खबर है कि देश में 95 फीसदी संक्रमितों की बीमारी गंभीर रूप धारण नहीं कर रही है। महज पांच फीसदी से कम संक्रमित गंभीर हालात में पहुंच रहे हैं। पहले की तुलना में गंभीर मरीजों का प्रतिशत भी आधा रह गया है।
Indian Railways to restart passenger train operations with special trains from New Delhi connecting Dibrugarh, Agartala, Howrah, Patna, Bilaspur, Ranchi, Bhubaneswar, Secunderabad,Bengaluru,Chennai, Thiruvananthapuram, Madgaon, Mumbai Central, Ahmedabad&Jammu Tawi from tomorrow. pic.twitter.com/KSHGGdPBk8
— ANI (@ANI) May 11, 2020
– स्वास्थ्य मंत्रालय के पिछले सप्ताह तक के आंकड़ों के अनुसार, अस्पतालों में भर्ती 4.8 फीसदी मरीज आईसीयू, 3.3 फीसदी ऑक्सीजन पर और 1.1 फीसदी वेंटिलेटर पर हैं। इस प्रकार 9.2 फीसदी रोगियों की हालत गंभीर थी। लेकिन हफ्तेभर में ही स्थिति सुधरी है।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।