कोरोना वायरस: इटली में एक ही दिन में अब तक की सबसे ज्यादा 368 मौतें

इटली (Italy) के बाद स्पेन (Spain) यूरोप का कोरोना वायरस से दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है. जहां रविवार को एक ही दिन में 100 से ज्यादा मौतें (Deaths) हुईं.

इटली. आधिकारिक आंकड़ों में बताया गया है कि इटली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से एक दिन में 368 लोगों की मौतें हुई, किसी एक दिन की यह सर्वाधिक मृतक संख्या है. इटली (Italy) के बाद स्पेन (Spain) यूरोप का कोरोना वायरस से दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है.

स्पेन (Spain) में रविवार में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के करीब 2,000 नये मामलों की पुष्टि हुई जबकि गत 24 घंटों में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

स्पेन ने लोगों के हर तरह से घर से बाहर निकलने पर लगाई रोक
स्पेन की ओर से जारी हालिया आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमितों (Infected Persons) की संख्या 7,753 तक पहुंच गई है जिनमें से 288 लोगों की मौत हो चुकी है. हालात की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में लगभग बंदी लागू कर दी है. लोगों के काम पर जाने, दवा या सामान खरीदने के अलावा घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts