आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक में दो लोगों की मौत हुई.
केरल में 137 सबसे ज्यादा मामले सामने आए है जबकि 125 केस के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 724 हो गई है. कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 656 है. 50 लोग ठीक हुए है जबकि देश मे अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 17 लोगों की मौत हुई है. आखिरी तीन मौतें गुजरात, तमिलनाडु और मध्यप्रदेश में हुई हैं. राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो केरल में 137 सबसे ज्यादा मामले सामने आए है जबकि 125 केस के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है. जानें किस राज्य में क्या हाल है.
किस-किस राज्य में हुईं मौत?
आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक में दो लोगों की मौत हुई. वहीं, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में एक-एक मौतें हुई हैं. देश के 27 राज्य इस वक्त कोरोना वायरस संक्रमण की गिरफ्त में हैं.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।