कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत में कहर बरपा दिया है। बीते दो-तीन दिनों की कमी के बाद एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में बड़ी उछाल देखने को मिली है। भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और एक दिन में बुधवार को 4.12 लाख से अधिक नए केस और करीब चार हजार मौतें हुई हैं। बता दें कि कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में मिलने वाले कोरोना केस और मौतों की यह सर्वाधिक संख्या है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बुधवार को 24 घंटे में कोरोना वायरस के 412,618 नए केस सामने आए। वहीं एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 3982 लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 2,30,010 से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन नए मामलों के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,10,64,862 हो गए हैं। बता दें कि इससे पहले 30 अप्रैल को एक दिन में चार लाख से अधिक कोरोना केस आए थे।
मई में किस तरह कोरोना विकराल होता जा रहा है, इन आंकड़ों से समझिए।
5 मई 2021: 412,618 नए केस और 3,982 मौतें
4 मई 2021: 382,691 नए केस और 3,786 मौतें
3 मई 2021: 355,828 नए केस और 3,438 मौतें
2 मई 2021: 370,059 नए केस और 3,422 मौतें
1 मई 2021: 392,562 नए केस और 3,688 मौतें
लगातार बढ़ते मामलों के बाद देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35,62,746 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.87 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 82.03 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,72,63,196 हो गई है, जबकि बीमारी से मृत्यु दर घटकर 1.09 प्रतिशत हो गई है। आईसीएमआर के मुताबिक, एक मई तक 29,48,52,078 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 15,41,299 नमूनों की मंगलवार को जांच की गई।
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे। भारत में महामारी के मामले 19 अप्रैल को 1.50 करोड़ के पार चले गए थे।
देश के 10 राज्यों में कोरोना के करीब 71 प्रतिशत नए मामले
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 71 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से आए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। नए मामलों में 70.91 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और राजस्थान से सामने आए हैं। इस दौरान महाराष्ट्र से सर्वाधिक 51,880 नए मामले सामने आए, जबकि कर्नाटक में 44,631 और केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 37,190 नए मामलों की पुष्टि हुई है।
A writ petition is filed in Bombay HC seeking Z plus security for Adar Poonawallah and his family. pic.twitter.com/cWsX1V6c0C
— ANI (@ANI) May 6, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें