कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर मौजूदा स्थिति को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत संघ के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को ऑनलाइन संबोधित कर रहे हैं।
When people were bound by some rules and guidelines, they felt that they are being prohibited from doing things. RSS made a decision in March itself & cancelled all its programs till June end. But some people might feel that govt is prohibiting our programmes: RSS chief M Bhagwat pic.twitter.com/LIP9bbpcYe
— ANI (@ANI) April 26, 2020
नागपुर. कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर मौजूदा स्थिति को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत संघ के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को ऑनलाइन संबोधित कर रहे हैं। मोहन भागवत ने कहा कि घर में बंद रहकर लोग कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं। फिलहाल, पूरी दुनिया कोराना वायरस से जूझ रही है। लेकिन, लॉकडाउन में भी जीवन चल रहा है।
उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में संघ ने अपने कई कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं। ऐसी स्थिति के बीच सेवा में हम लोगों की निरंतर लगना है। हम अपना डंका बजाने के लिए काम नहीं करते, हम अपने देश और समाज के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से डरने से काम नहीं चलेगा, ठंडे दिमाग से कोरोना से बचने का प्रयास करें।
ये कृत्य होना चाहिए क्या? कानून व्यवस्था को हाथ में लेना चाहिए क्या? ऐसा जब होता है तो पुलिस को क्या करना चाहिए? ये सारी बातें सोचने की बातें हैं :साधुओं की हत्या पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत #Palghar pic.twitter.com/O3acfYmTdt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2020
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है, जितनी अपनी शक्ति है, ऊतनी सेवा करनी है। RSS लॉकडाउन के दौरान सेवा कार्य कर रहा है, बड़े पैमाने पर कार्य चल रहा है, लोग प्रोत्साहन भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग एक विशेष बीमारी की वजह से घर में बंद है, संघ शिक्षा वर्ग बंद है, शाखाएं बंद है, नित्य के कार्यक्रम बंद है, जीवन का कार्यक्रम चल रहा है।
When people were bound by some rules and guidelines, they felt that they are being prohibited from doing things. RSS made a decision in March itself & cancelled all its programs till June end. But some people might feel that govt is prohibiting our programmes: RSS chief M Bhagwat pic.twitter.com/LIP9bbpcYe
— ANI (@ANI) April 26, 2020
संघ प्रमुख ने आगे कहा कि अच्छे बनें, दुनिया को अच्छे बनाएं, सेवा कार्य निरंतर करना है, लोगों को प्रबोधन भी करना है, कोरोना से बचने वाले नियम को पालन करते हुए हमने कार्य करने है, अनुमति पूर्वक ही कार्य करना है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस रखना है, अंतर रखना है। उन्होंने कहा कि कोरोना से हमें डरना नहीं है, डरने से संकट बढ़ता है, योजना बनाकर कार्य करें तो यशस्वी होते हैं, जल्दी से जल्दी समाप्त हो इसका प्रयास करेंगे, यह बीमारी ज्यादा ना बढ़े इसके लिए प्रयास जारी रखना पड़ेगा, बीच में छोड़ देंगे यशस्वी नहीं होगा।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।