कोरोना वायरस: देवेन्द्र कटारा देश को इस विपत्ति से निकलने मै जान भी चली जाए तो गम नहीं

आईडिया टीवी न्यूज़:-मानवता से भरी एक तस्वीर सुबह फतेहाबाद रोड पर एक बच्ची अपनी बुजुर्ग दादी के साथ इटावा जा रही थी/

पैदल चला नहीं जा रहा था क्यो कि चलते चलते चप्पल टूट गई थी,बिना चप्पल के पैरों में छाले पड़ गए थे,रास्ते में बच्ची को सबसे पहले खाना खिलाया फिर उसको चप्पल पहनाई फिर पुलिस के सहयोग से बच्ची को दादी के साथ वाहन में बिठा कर इटावा के लिए रवाना किया.

यह काम क्षेत्रीय मंत्री भाजपा किसान मोर्चा के देवेन्द्र कटारा है..

जहा सारी दुनियां कोरोना के कहर से जंग लड़ रही है वही बहुत से देव दूत भी सामने आ रहे है

देवेन्द्र कटारा जहा लोगो हर संभव मद्त कर रहे है,वही दूसरी और भूखे लोगो खाना खिला कर देश की विपत्ति में अपना अमूल्य योगदान भी दे रहे है…

वही दूसरी और  मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के चार और नए मामले मिलने के बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 से बढ़कर 20 हो गई है।

महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय (एमजीएम) के द्वारा कल देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को जांचे गए कुल 48 सेंपल में से 5 रोगियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। जिसमें से 4 रोगी इंदौर निवासी हैं, जबकि एक 17 वषीर्य उज्जैन निवासी बालिका बतायी जा रही है। इस प्रकार यहां कोरोना संक्रमण के उपचाररत रोगियों की संख्या कुल 20 हो गयी है।

एमजीएम के अनुसार आज संक्रमित पाए गये चारों पुरुष रोगियों की उम्र क्रमश: 48, 40, 38 और 21 वर्ष बताई जा रही है। सभी रोगियों का उपचार यहां की अस्पतालों में किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां वर्तमान में दो उज्जैन निवासी संक्रमितों का उपचार भी किया जा रहा है। जबकि यहां अब तक इंदौर निवासी एक वृद्ध पुरूष और उज्जैन निवासी एक वृद्ध महिला की मौत उपचार के दौरान हो चुकी है। वहीं, बीते दो दिनों में इंदौर में किसी संक्रमित की मृत्यु की सूचना नहीं है।

 

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts