केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में आए 3722 नए कोरोना वायरस मामलों के साथ देश में अब कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 78003 हजार हो गई है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए केस थमने के बजाय बढ़ते ही जा रही है, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 3722 नए मामले आए हैं, इतना ही नहीं कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 134 लोगों की जान भी गई है। हालांकि राहत देने वाली बात ये भी है कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1849 लोग कोरोना वायरस को हराकर पूरी तरह ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में आए 3722 नए कोरोना वायरस मामलों के साथ देश में अब कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 78003 हजार हो गई है।
Bangladesh: Indian citizens boarded Air India's repatriation flight from Dhaka, earlier today. The flight to Tamil Nadu's Chennai, took off at 11:20 AM. A passenger Ravi says, "Kudos to Indian embassy&the people working here. They have done a remarkable job." #VandeBharatMission pic.twitter.com/isLRzUr5ig
— ANI (@ANI) May 14, 2020
78003 कोरोना वायरस मामलों के साथ भारत दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस मामलों वाले देशों में चीन के नजदीक पहुंच गया है। चीन की तरफ से जो आंकड़े जारी हुए हैं उनके मुताबिक वहां पर 82929 मामले सामने आए हैं और 4633 लोगों की मौत हुई है, हालांकि चीन में अब 78 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं और सिर्फ 101 एक्टिव मामले बचे हैं जबकि भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 49219 हो गई है।
देश के कुल कोरोना वायरस मामलों में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से हैं, देशभर में जितने केस आए हैं उसका लगभग एक तिहाई हिस्सा अकेले महाराष्ट्र का ही है। महाराष्ट्र में अबतक 25922 कोरोना वयारस मामले सामने आ चुके हैं और वहां पर इस वायरस की वजह से अबतक 975 लोगों की जान गई है। हालांकि महाराष्ट्र में 5547 लोग ठीक भी हुए हैं।
कोरोना वायरस के ज्यादा मामलों में महाराष्ट्र के बाद गुजरात का स्थान है जहां पर अबतक कुल 9267 मामले सामने आ चुके हैं और 566 लोगों की जान गई है। इसके बाद तमिलनाडू में 9227 दिल्ली में 7998, राजस्थान में 4328, मध्य प्रदेश में 4173 और उत्तर प्रदेश में 3729 कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।