कोरोना वायरस : पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 147 हुई

कोरोना वायरस के दुनियाभर में मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस समय इटली और ईरान कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। वहीं, भारत, अमेरिका, पाकिस्तान समेत तमाम देशों में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। भारत में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 147 हो गई। महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार सुबह एक और केस सामने आया। इस तरह पुणे में अब तक 18 मरीज पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वहीं, पूरे महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो चुकी है।

कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। बुधवार सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार, अब तक देशभर में 147 मामले सामने आ चुके हैं।

कर्नाटक के विधानसभा को कोरोना वायरस के चलते सैनेटाइज किया गया।

– महाराष्ट्र के पुणे में एक और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया। शख्स ने फ्रांस और नीदरलैंड की यात्रा की थी।

– बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने खुद को अगले 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रख दिया है। वह हाल ही में सऊदी अरब से लौटे थे। उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

– पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि उनका देश कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पश्चिमी देशों की तरह व्यापक पैमाने पर शहरों को बंद नहीं कर सकता।

– छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संदिग्ध 82 लोगों के नमूनों की जांच की चुकी है। किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts