दुनियाभर में कोरोना: संक्रमण से मौत का आंकड़ा 5 लाख पार

दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) से होने वाली मौतों का आंकड़ा पांच लाख पार हो चुका है. इसमें से दो तिहाई मौतें अमेरिका और यूरोप में हुई हैं.

पेरिस:  दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) से होने वाली मौतों का आंकड़ा पांच लाख पार हो चुका है. इसमें से दो तिहाई मौतें अमेरिका और यूरोप में हुई हैं. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुके COVID-19 से अब तक 500,390 लोगों की मौत हो चुकी है. 10,099,576 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. अमेरिका में कोरोना से 1,25,747, ब्राजील में 57,622 और ब्रिटेन में 43,550 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कई देश कोरोना के केवल सबसे गंभीर मामलों का परीक्षण कर रहे हैं.

भारत की बात करें तो देश में कोरोनावायरस से 5 लाख 28 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 16 हजार से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच COVID-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 64 हजार पार हो गया है. महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 5,493 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,64,626 हो गई है. राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा, कोरोना से और 156 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,429 हो गया है. अधिकारी ने बताया कि जान गंवाने वाले 156 लोगों में से 60 मरीजों की मौत बीते 48 घंटों के दौरान हुई है, जबकि अन्य की मौत पहले हुई थी.

अधिकारी ने बताया कि रविवार को 2,230 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई, जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या 86,575 हो गई है. महाराष्ट्र में अब भी 70,607 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक 9,23,502 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts