महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 769 नए मामले सामने आए हैं जबकि 25 लोगों की मौत हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इन नए आकड़ों के बाद महाराष्ट्र में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 10,527 हो गए है और मरने वालों की कुल संख्या 651 हो गई है। इधर, धारावी में कोविड-19 के 68 नए मामले आए हैं और एक की मौत हुई है। इसके बाद धारावी में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 733 हो गई है और 21 लोगों ने यहां पर इस महामारी से दम तोड़ा है।
769 more #COVID19 cases & 25 deaths (19 had comorbidities) reported in Mumbai today. Total number of cases in the city is now at 10527, including 2287 recovered/discharged & 412 deaths: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) pic.twitter.com/BEjDBESdkc
— ANI (@ANI) May 6, 2020
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि मुस्लिम नगर, मुकंद नगर, आजाद नगर, धारावी मेन रोड, धोरवाड़ा ,माटुंगा लेबर कैंप, इंदिरा नगर, बालाजी नगर, कुंभरवाड़ा समेत अन्य क्षेत्रों में यह नए मामले सामने आए हैं। अधिकारी ने बताया कि नायक नगर में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
महाराष्ट्र सरकार ने आईसीयू बेड में बढ़ोत्तरी के लिए केंद्रीय संस्थाओं से मांगी मदद
कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने रेलवे, सेना और अन्य केंद्रीय उपक्रमों के अस्पतालों से आग्रह किया है कि वे राज्य में मौजूद अपनी सुविधाएं सरकार के लिए उपलब्ध करवाएं। राज्य सरकार मामले बढ़ने के साथ ही गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) के बेड की संख्या में इजाफा करना चाहती है।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोविड-19 मरीजों के इलाज और आईसीयू बेड की चिंता को लेकर निजी तौर पर उच्च अधिकारियों से चर्चा की है। बयान के मुताबिक, ”योजना के तहत, राज्य सरकार ने महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में रेलवे, मुंबई पोर्ट ट्रस्ट, भारतीय सेना, नौसेना और केंद्र सरकार के अन्य उनक्रमों के अस्पतालों, संस्थानों और इमारतों की सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।”
Ex-gratia of Rs 10 lakh will be given from the Chief Minister's Relief Fund to the next of kin of policeman Sanjay Gurjar (in pic) who lost his life in a road accident: Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat pic.twitter.com/Nnx8G7NiVX
— ANI (@ANI) May 6, 2020
राज्य सरकार ने कहा कि वह पिछले कुछ महीनों से कोरोना वायरस से निपटने में जुटे हैं और इसकी रोकथाम के लिए कई उपाय किए गए हैं। बयान के मुताबिक, ” परीक्षणों की संख्या में व्यापक वृद्धि की गई है, ऐसे में मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। स्वस्थ होने वाले और अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।”
प्रधानमंत्री मोदी कल बुद्ध पूर्णिमा समारोह में भाग लेंगे। अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संघ के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय दुनिया भर के बौद्ध संघों के सर्वोच्च प्रमुखों की भागीदारी के साथ एक वर्चुअल प्रार्थना कार्यक्रम आयोजित करेगा: प्रधानमंत्री कार्यालय pic.twitter.com/Ci7Deu3bUI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2020
राज्य सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा था कि कुल 2,819 मरीज विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर जा चुके हैं। बयान में कहा गया, ”केंद्र ने मई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी होने का अनुमान लगाया है, राज्य सरकार ने मुंबई और पुणे में पृथक-वास और आईसीयू सुविधाएं तैयार की हैं।”
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।