Coronavirus: क्या दिल्ली में फिर बिगड़ रहे हैं हालात? तीसरे दिन 4 हजार से ज्यादा मामले

दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार रविवार को 4,136 नए मामले सामने आये। बुलेटिन के अनुसार इस महामारी से 33 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,258 पहुंच गई है।

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर तेजी पकड़ा दिखाई दे रहा है। राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस के 4,136 नए मामले सामने आये जो पिछले 38 दिनों में एक दिन में सामने आए मामलों की सबसे अधिक संख्या है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस महामारी से मृतकों की संख्या 6,258 पहुंच गई है। यह लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली में कोरोना वायरस के चार हजार से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं। शनिवार को 4,116 नए मामले सामने आए थे जबकि शुक्रवार को 4,086 मामले और इससे एक दिन पहले 3,882 मामले दर्ज किये गये थे।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार रविवार को 4,136 नए मामले सामने आये। बुलेटिन के अनुसार इस महामारी से 33 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,258 पहुंच गई है। इसके अनुसार रविवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 26,744 हो गई है जबकि पिछले दिन यह संख्या 26,467 थी। मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,56,656 हो गई है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts