कोरोनावायरस: मुनाफाखोरी से बचें व्यापारी-21 दिन के लॉकडाउन के बीच

नई दिल्ली केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने बुधवार को कहा कि कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते उत्पन्न स्थिति में तमाम आवश्यक वस्तुओं की बाजार में उपलब्धता लगातार बनाए रखने पर सरकार की नजर है और ऐसी किसी भी चीज की किल्लत नहीं हो इसके लिए राज्य सरकारों से संपर्क में है। उन्होंने व्यापारियों से मुनाफाखोरी नहीं करने की अपील की है।

पासवान ने एक ट्वीट के जरिए कहा, ‘कोरोना (कोविड-19) के खतरे से उत्पन्न स्थिति में तमाम आवश्यक वस्तुओं की बाजार में उपलब्धता पर सरकार की लगातार नजर बनी हुई है और केंद्र सरकार सभी राज्य सरकारों के संपर्क है ताकि कहीं भी किसी चीज की किल्लत न हो। सभी उत्पादकों और व्यापारियों से भी अपील है कि इस घड़ी में मुनाफाखोरी से बचें।’

कोरोनावायरस के प्रकोप से बचने के उपायों के तहत देशभर में पूर्ण लॉकडाउन है और लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी है, लेकिन सरकार ने कहा है कि इस दौरान सभी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता बनी रहेगी।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts