भारत को इस साल के आखिर में दिसंबर- जनवरी में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है
(Coronavirus) के कारण हाहाकर मचा हुआ है. इस महामारी के चलते क्रिकेट पूरी तरह से ठप्प हो गया है और ऐसा होने से कई बोर्ड मुश्किल में आ गए हैं. कोरोना के कारण पहले ही कई सीरीज, टूर्नामेंट और यहां तक कि आईपीएल (IPL) को भी टाल दिया गया है और अब कुछ महीनो बाद होने वाले टूर्नामेंट और सीरीज पर भी संकट मंडरा रहा है. ऐसे में कई बोर्ड पर वित्तीय संकट आ गया है.
कोरोना का प्रभाव दुनिया के सबसे ताकतवर बोर्ड में से एक ऑस्ट्रेलिया पर भी पड़ेगा, क्योंकि इस साल ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप और भारत की मेजबानी करेगा. अगर कोरोना के कारण यह भी रद्द हो जाता है तो बोर्ड पर वित्तीय संकट आ जाएगा. ऑस्ट्रेलिया बोर्ड आने वाली अनहोनी को शायद भांप चुकी है और इसीलिए आने वाले तूफान का सामना करने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है.
https://twitter.com/ICC/status/1256108913784754176
3 अरब से अधिक के कर्जे को मंजूरी
भारत को इस साल के आखिर में दिसंबर- जनवरी में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और भारत का दौरा न होने की स्थिति में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को बड़ा नुकसान होगा. ऐसे में उसने इस नुकसान से निपटने के लिए तैयारी कर ली है. साल के अंत में होने वाला भारत दौरा अगर रद्द होता है तो ऑस्ट्रेलिया को 3 अरब 78 करोड़ से भी अधिक का कर्ज मिलेगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दौरा रद्द होने की स्थिति में होने वाले नुकसान के सुरक्षा कवच के तौर पर 3 अरब 78 करोड़ का कर्जा मंजूर करवा लिया है.
https://twitter.com/ShaneWarne/status/1256746246808539136
द सिडनी मॉर्निेग हेराल्ड की खबर के अनुसार सभी हितधारकों को जानकारी दे दी गई है कि बोर्ड ने कॉमनवेल्थ बैंक के साथ कर्ज के लिए करार कर लिया है. बोर्ड की संचालन समिति ने वित्तीय संकट को देखते हुए पिछले महीने ही बड़ी संख्या में कर्मचारियों को हटाने का फैसला किया था. इसके साथ ही बचे हुए कर्मचारियों के वेतन में 20 फीसदी की कटौती की थी. सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रॉबर्टस ने कहा था कि अगर कटौती नहीं की गई तो बोर्ड के पास अगस्त के बाद रकम नहीं बचेगी.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।