इन दिनों वेस्ट दिल्ली में हाई-प्रोफाइल चोरों का गैंग मानो पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है. पिछले 15 दिनों में वेस्ट दिल्ली के अलग-अलग थानों में चोरी की चार घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन, पुलिस इन चारों घटनाओं में अब तक चोरी का सुराग नहीं लगा पाई है.
सबसे हैरत करने वाली बात यह है कि चोरी की ये चारों वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद भी हुए हैं. बावजूद इसके पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. अब पॉश इलाके राजौरी गार्डन में हाई-प्रोफाइल चोरों ने इनोवा कार चुरा ली है.
यह घटना भी सीसीटीवी में कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोरों का गैंग रेनॉ डस्टर कार में आता है और इनोवा कार को धक्का मारते हुए वहां से लेकर चला जाता है. लेकिन चोरी की इस वारदात के तीन दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ ही है.
चोरी की लगातार बढ़ती ऐसी घटनाओं के चलते वेस्ट दिल्ली के लोगों में चोरों का खौफ पैठ गया है. हाई-प्रोफाइल चोरों का गिरोह कभी इलेक्ट्रॉनिक शोरूम तो कभी मोबाईल और कार शोरूम को निशाना बना रहा है. अब इस हाई-प्रोफाइल गैंग ने राजौरी गार्डन में घर के बाहर से इनोवा कार चुरा ले गए.
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि 29 नवंबर की सुबह 6.0 बजे एक डस्टर कार आकर रुकती है. पहले एक चोर उतरता है. कुछ ही मिनट में वह इनोवा कार का दरवाजा भी खोल लेता है और गाड़ी को स्टार्ट भी कर लेता है. लेकिन गियर लॉक लगा होने के कारण गाड़ी चली नहीं तो डस्टर कार में से एक-एक कर चार चोर उतरते हैं. चारों चोर मिलकर इनोवा को धक्का लगा रोड पर लाए और फिर डस्टर से धक्का मार कर इनोवा कार चुरा ले गए.
फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लेकिन जिस तरह से सुबह 6.0 बजे वारदात हुई, वो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल तो जरूर खड़े करती है. क्योंकि पुलिस अब बीट बॉक्स के पास इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में हुई चोरी, ख्याला में थाने के पास मोबाइल शॉप में हुई चोरी और मोती नगर के मोटर शोरूम में हुई चोरी को नहीं सुलझा पाई है.