फर्जी कॉल सेंटर से बनाया ठगी का शिकार

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसी शातिर लड़की को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी चालाकी से न जाने कितने लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है. गोरखपुर की रहने वाली साधना पढ़ी लिखी है. इस गोरखधंधे में उसका भाई साथ दिया करता था. भाई सूरज तो बीटेक की पढ़ाई कर चुका है. सूरज फिलहाल फरार है.. दोनों करीब दो साल पहले दिल्ली आए थे.

दोनों ने पहले काम तलाशा. काम तो मिला पर उतना पैसा नहीं जितने की दोनो को चाहत थी. इसके बाद दोनों ने लोगों के साथ ठगी करने का धंधा शुरू कर दिया. इसके लिए दिल्ली के द्वारका इलाके में एक फ्लैट किराए पर लिया. वहां पर कॉल सेंटर बना दिया. दर्जन भर लोगों का स्टाफ रखा. कॉलिंग के लिए लड़कियों को रखा. यहीं से गोरखधंधा होता था.

पुलिस ने कॉल सेंटर पर छापा मारा तो उस वक्त भी वहां फोन किए जा रहे थे. पुलिस ने वहां से 20 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड, एक बड़े बैंक के 6 फर्जी आई कार्ड बरामद किए हैं. उस वक्त वहां पर मौजूद रिंकू नाम के एक लड़के को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस केस का मास्टरमाइंड सूरज अभी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, कस्टमर को फंसाने के लिए बैंककर्मी बनकर कॉल करते. उससे उसका पूरा प्रोफाइल जान लेते. भाई-बहन के ठगी के शिकार राजीव रंजन की माने तो उनके पास जो फोन आया सामने वाली लड़की ने एक बड़े बैंक का नाम लिया. उसने राजीव के कार्ड की जानकारी मांगी ये कहते हुए कि आपको रिवार्ड दिया जाएगा. इसके लिए OTP नंबर आएगा.

राजीव ने बताया कि उनके पास एक एक OTP नंबर आया. इसके बाद सबसे पहले उनके अकाउंट से 9 हजार निकल गए. इसके बाद उनके पास दोबारा फोन आया कि नंबर ठीक से नहीं बताया. उन्होंने फिर बता दिया. इस बार भी 9 हजार रुपये निकल गए. इस तरह 18 हजार रुपये गंवाने के बाद उनको समझ में आया कि उनके साथ ठगी हुई है.

बताते चलें कि लोगों को ऐसे ही फर्जीवाड़े से बचाने के लिए रिजर्व बैंक जल्द ही ‘सुनो आरबीआई क्या कहता है’ अभियान शुरू करने वाला है. इसके जरिए आरबीआई आम लोगों को धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े से बचाने के लिए अभियान चलाएगा. इसके तहत बैंक लोगों को एसएमएस भेजकर जानकारी देगा. बैंकिंग लेनदेन और सेवाओं के बारे में जागरूक करेगा.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts