जिस जगह से उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने पूरी दुनिया को तबाह करने का ख्वाब देखा था. खुद उसी जगह पर अब उसने संकट ला दिया है. एक के एक बाद परमाणु परीक्षण कर किम ने अपने ही मुल्क की जमीन के नीचे की टेक्टॉनिक प्लेट्स हिला दिए हैं. अब आलम ये है कि रह रह कर नॉर्थ कोरिया में जलजला आ रहा है. खासकर प्यूंगे- री के इलाके में जहां अब तक किम जोंग उन 4 बार और उसके पिता किम जोंग इल 2 बार परमाणु परीक्षण किया है.
दहशत की जो रवायत बाप ने शुरू की थी. बेटा उससे भी दो हाथ आगे बढ़कर उसे बढ़ा रहा है. जब से उत्तर कोरिया की गद्दी पर बैठा तब से लेकर अब तक 4-4 बार न्यूक्लियर टेस्ट कर चुका है. जबकि उसके पिता किम जोंग इल ने दो बार इस टेस्ट को अंजाम दिया था. मगर जिस टेस्ट के ज़रिए किम जोंग उन अपने देश की ताक़त बढ़ाने का दावा कर रहा है, उसी टेस्ट ने उसके अपने ही देश में तबाही लानी शुरू कर दी है.
उत्तर कोरिया ने अपने अब तक के सभी टेस्ट जिस प्योंगांग-री टेस्ट साइट पर किया उसने उत्तर कोरिया की ज़मीन के नीचे की टेक्टॉनिक प्लेटों को छेड़ दिया है. जिसका ऐसा साइड इफेक्ट हो रहा है कि खुद नॉर्थ कोरिया और उसके सुप्रीम लीडर किम जोंग उन को भी समझ नहीं आ रहा है कि करें तो करें क्या.