आईपीएल 2020 में आज एक और रोचक मुकाबला होना है. आज का मैच फिर से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है. आईपीएल 2020 में दोबार दो बड़ी टीमें दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स आमने सामने हैं.
नई दिल्ली: आईपीएल 2020 में आज एक और रोचक मुकाबला होना है. आज का मैच फिर से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है. आईपीएल 2020 में दोबार दो बड़ी टीमें दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स आमने सामने हैं. आज एक तरफ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ और उनके सामने हैं श्रेयस अय्यर, जो दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाल रहे हैं. स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान इस मैच में पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है और प्लेआफ की ओर तेजी से बढ़ रही है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की हालत कुछ पतली है. राजस्थान रॉयल्स की टीम सात मैच खेलने के बाद इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. ऐसे में ये टीम प्लेआफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है.
आईपीएल के अब तक के मैचों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स अब तक 21 बार आमने-सामने हुए हैं. दोनों टीमों के बीच हुए इन मैचों में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी दिख रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने 11 मैच जीते हैं तो दिल्ली को 10 मैचों में जीत मिली है. इस सीजन के पहले मैच में भी दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को पहले मैच में हराया था. आज राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना दबदबा जारी रखने के लिए उतरी है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की कोशिश है कि हिसाब बराबरी पर लाया जाए.
बेन स्टोक्स ने इस सीजन के अधिकतर मैच नहीं खेले हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछला मैच खेला था जिसमें सफल नहीं रहे थे. बेन स्टोक्स को टीम प्रबंधन ने सलामी बल्लेबाजी करने उतारा था, लेकिन यह दिग्गज सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गया था. गेंदबाजी में भी सिर्फ एक ओवर फेंका था और सात रन दिए थे. बेन स्टोक्स उस समय क्वारंटीन से लौटे थे और एक दिन अभ्यास के बाद ही मैदान पर उतर गए थे. इसलिए लय में आना उनके लिए मुश्किल रहा होगा. अब जबकि उन्होंने दो दिन अभ्यास कर लिया तो लय हासिल कर ली होगी और ऐसे में यह हरफनमौला खिलाड़ी हर लिहाज से दिल्ली के लिए बड़ा खतरा है.
स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान इस मैच में पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. दोनों टीमें नौ अक्टूबर को शारजाह में भिड़ी थीं, जहां दिल्ली कैपिटल्स ने 46 रनों से मुकाबला जीता था. लेकिन उस राजस्थान रॉयल्स और इस राजस्थान रॉयल्स की टीम में अंतर है. वो है बेन स्टोक्स. जो अब अपनी टीम के साथ जुड़ चुके हैं, हालांकि वे क्या करने वाले हैं, यह देखना दिलचस्प होगा.
#DelhiCapitals win the toss and they will bat first against #RajasthanRoyals.#Dream11IPL pic.twitter.com/kKiNOpgHvP
— IndianPremierLeague (@IPL) October 14, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें