बैठक में फैसला: पूर्वी लद्दाख में पीछे हटेंगी भारत-चीन सेनाएं

पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन की ओर मोल्डो में सोमवार को हुई भारत-चीन के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत सकारात्मक रही है। इसके बाद दोनों देशों की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख से पीछे हटने पर सहमति जताई है।

नई दिल्ली: चीन के साथ जारी विवाद के बाद चीन के साथ हुई बातचीत में अब उसके तेवर ढीले हो गए हैं. वह पूर्वी लद्दाख से अपनी सेना पीछे हटाने को तैयार हो गया है. भारतीय सेना ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि चीन के साथ सोमवार को हुई कमांडर स्तर की बातचीत में तय हुआ कि पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाएं पीछे हटेंगी. सेना का यह बयान ऐसे समय सामने आया है जब सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे लद्दाख में सीमा के हालात का जायजा लेने दो दिन के दौरे पर रवाना हो गए हैं.

भारत और चीन के बीच सोमवार को कमांडर स्तर की बातचीत हुई थी. चीनी सीमा में मोल्डो में आयोजित यह बैठक करीब 11 घंटे तक चली थी. सेना ने अपने बयान में कहा कि बातचीत काफी अच्छे माहौल में की गई. इनमें तय किया गया कि दोनों देश पहले की स्थिति में वापस लौटेंगे. इसका मतलब साफ है कि चीन फिंगर 4 तक के जिस क्षेत्र में आगे आया था अब वह पीछे लौटने के लिए तैयार हो गया है. रणनीतिक तौर पर यह भारत के लिए काफी बड़ी जीत है.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts