दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म ‘छपाक’ का टाइटल ट्रेक रिलीज हो गया है। गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है, जबकि लिरिक्स गुलजार ने लिखे हैं। गुलजार फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार के पिता हैं। गाने में म्यूजिक शंकर एहसान लॉय का है। फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। लॉन्चिंग में पहुंची एसिड अटैक सर्वाइवर इमोशनल हो गईं और दीपिका के गले लगकर रो पड़ीं।
गाना देखने के बाद लक्ष्मी की आंखें भर आईं, लक्ष्मी की आंखों में नमी देख दीपिका ने उन्हें अपने गले से लगाकर सांत्वना दी, लेकिन लक्ष्मी का ढांढस बंधाते हुए दीपिका खुद रो पड़ीं। दीपिका ने लक्ष्मी का धन्यवाद करते हुए कहा, ‘पहले दिन जब हम लोगों ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया था तो बहुत लोगों ने सवाल किया था कि लक्ष्मी क्यों नहीं आई हैं। दरअसल लक्ष्मी को मीडिया के सामने इस गाने के समय लाना चाहते थे, इसलिए आज लक्ष्मी आपके सामने हैं।’
A young woman tries to rebuild her life after a man throws acid in her face on a public street in New Delhi in 2005.#Chhapaak, starring @deepikapadukone, is in theatres January 10. pic.twitter.com/pfG97BmYXa
— Cinemark Theatres (@Cinemark) December 31, 2019
दीपिका ने लक्ष्मी का धन्यवाद करते हुए कहा, ‘लक्ष्मी आपका बहुत-बहुत शुक्रिया कि आपने हमें इस महत्वपूर्ण कहानी को दिखाने-बताने का मौका दिया। धन्यवाद कि आपने बिना किसी डाउट के हम पर अपना भरोसा दिल और मन जताया। हम उम्मीद करते हैं कि कहानी को देखने के बाद आप गर्व महसूस करेंगी।’
लक्ष्मी ने इस मौके पर कहा, ‘मैं साल 2016 में मेघना मैम से मिली और उन्होंने कहा था कि वह इस कॉज पर काम करना चाहती हैं। अगर देखा जाए तो 2013 से पहले एसिड अटैक वॉयलंस को बहुत कम लोग जानते थे, लेकिन 2013 के बाद कई एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने अपना दर्द, अपनी कहानी दुनिया के सामने रखी तो वह आवाज हर कान में गई और आज एक फिल्म के रूप में सामने आई। जब से मैंने यह गाना बड़ी स्क्रीन पर देखा है, मेरे आंसू नहीं रुक रहे हैं, यही सोच रही हूं कि काश मेरे पापा यहां होते।’
फिल्म के टाइटल ट्रैक को गुलजार साहब ने लिखा है। इस मौके पर गुलजार ने कहा, ‘लक्ष्मी, दीपिका और मेघना, इन तीन लड़कियों को मैं खुद एडमायर करता हूं, इन तीनों ने सिर्फ एक यह फिल्म नहीं बनाई है, बल्कि इस फिल्म के जरिए एक मूवमेंट की शुरुआत कर दी है। यह रौशनी लक्ष्मी की मुस्कुराहट से निकली है। शंकर अहसान लॉय ने कमाल का काम किया है।’
सेंसर बोर्ड ने दिया ‘U’ सर्टिफिकेट
डायरेक्टर मेघना गुलजार की अपकमिंग फिल्म ‘छपाक’ को सेंसर बोर्ड ने ‘U’ सर्टिफिकेट दिया है। खास बात यह है कि दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म में किसी तरह की काटछांट नहीं की गई है। बोर्ड के फैसले पर मेघना ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने एक बातचीत में कहा, “बहुत बड़ा सत्यापन। खासकर ‘छपाक’ जैसी फिल्मों के लिए ‘U’ सर्टिफिकेट मिलना मुश्किल होता है। सीबीएफसी द्वारा यह सत्यापन कि हर किसी को यह फिल्म देखनी चाहिए, ‘छपाक’ की बहुत बड़ी हौसला अफजाई है।”