चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद के चलते चरम पर रिश्तों में तनाव के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत हमेशा अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छा संबंध चाहा। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा इसको लेकर प्रयास किए। लेकिन, हमारे जवानों ने हमारी सीमाओं, अखंडता और सार्वभौमिकता की रक्षा की खातिर समय-समय पर कुर्बानी दी।
दो दिवसीय दार्जिलिंग दौरे पर गए राजनाथ सिह ने सुकना में 33वीं कॉर्प्स के हेडक्वार्टर पर जवानों को संबोधित करते हुए कहा- “इस समय गलवान में हमारे बिहार रेजिमेंट के 20 जवानों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी दी… यह राष्ट्र और और सीमाएं आपके चलते ही सुरक्षित है।”
This time in Galwan, our 20 jawans of Bihar Regiment sacrificed themselves to protect our motherland…The nation and its boundaries are secure due to you: Defence Minister Rajnath Singh, at headquarters of XXXIII Corps, in Sukna, Darjeeling https://t.co/sQjQAQi4zi
— ANI (@ANI) October 24, 2020
Heading to Darjeeling on a two day visit to West Bengal and Sikkim. I shall visit the forward areas and also interact with the troops. A road constructed by the Border Roads Organisation in Sikkim will also be inaugurated during the visit.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 24, 2020
सीमा पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के खिलाफ तैनात भारतीय सेना की मनोबल को बढ़ाने के लिए राजनाथ सिंह सिक्किम जाएंगे। हिन्दू रीति-रिवाजों के मुताबिक, दशहरा के मौके पर राजनाथ चीन सीमा के नजदीक सिक्किम में तैनात सेना के एक लोकल यूनिट में शस्त्र पूजा भी कर सकते हैं। दशहरा के मौके पर हिन्दू रिवाजों के मुताबिक, योद्धा शस्त्र की पूजा करते हैं।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें