दिल्ली में कोरोना का प्रकोप तेजी से पैर पसार रहा है। पीतमपुरा इलाके के तरुण एंक्लेव में 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 750 से ज्यादा लोगों को सेल्फ क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है। इस इलाके को अब कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
भोपाल: #Unlock1 में 8 जून से धार्मिक स्थल खोले जाएंगे।धार्मिक स्थलों के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन पर भोपाल माँ वैष्णवधाम नव दुर्गा मंदिर के पुजारी ने कहा,'शासन का कार्य है गाइडलाइन जारी करना लेकिन मैं मंदिरों में सैनिटाइज़र मशीन के विरोध में हूं क्योंकि इसमें अल्कोहल होता है। pic.twitter.com/DM5JJcfSEF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2020
डीएम के मुताबिक, 24 मई को कोरोना पॉजिटिव का पहला केस आया था, लेकिन उसके बाद यहां 20 और मामले सामने आए। कोरोना मरीजों का मामला सामने आने के बाद 24 मई को ही इस एरिया को सील कर दिया गया था और डीसी, नॉर्थ एमसीडी को इस बाबत सैनिटाइजेशन कराने को कहा गया था।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, फिलहाल कोरोना के मामले को बढ़ता देख 3 जून को इस पूरे एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही तरुण एंक्लेव में मकान नम्बर 130 से लेकर 340 तक के 750 से ज्यादा लोगों को सेल्फ क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है।
बताया गया है कि इस इलाके में कोरोना का संक्रमण एक घर से हुआ है, जहां नियमित रूप से एक काम करने वाली महिला आया करती थी। इस महिला से पहले बच्चों को संक्रमण हुआ और फिर घर के सभी लोगों को उससे संक्रमण हो गया। उनके बच्चों से यह संक्रमण कॉलोनी में खेलने वाले अन्य बच्चों को हुआ और फिर उन बच्चों से परिवार वालों में फैल गया। घर के बड़े लोग रोज शाम पार्क भी जाया करते थे, जहां से संक्रमण अन्य लोगों में हुआ और फिर अन्य घरों तक फैल गया। ये सिलसिला तब तक जारी रहा, जब एक व्यक्ति ने बुखार और कोरोना जैसे लक्षण होने पर जांच करवाई।
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 हजार के पार
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,359 नए मामले सामने आए, इसके साथ ही राजधानी में संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार के पार चला गया। दिल्ली में अब तक एक ही दिन में सबसे अधिक 1,513 संक्रमण के मामले तीन जून को सामने आए थे। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, कोविड-19 के मृतकों की संख्या 650 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 25,004 हो गई। इसके मुताबिक, तीन जून को 44 मौत दर्ज की गईं, जबकि दो जून को 17 मरीजों की मौत हुई थी। बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 के 23,645 मामले थे, जबकि मृतकों की संख्या 606 थी।
Supreme Court begins hearing migrant laborers matter. Solicitor General Tushar Mehta tells the court, "Indian Railways has operated 4228 trains till June 3". pic.twitter.com/Y83lX9pyDQ
— ANI (@ANI) June 5, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें
[…] दिल्ली : एक मेड से 20 लोगों को हुआ कोरोना… […]