Delhi: केजरीवाल के बाद अब आतिशी के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, जानें वजह

Delhi: आम आदमी पार्टी विधायकों के खरीद-फरोख्त के प्रयास मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम अरविंद केजरीवाल के बाद अब मंत्री आतिशी के घर पहुंची है.

New Delhi: Delhi: आम आदमी पार्टी विधायकों के खरीद-फरोख्त के प्रयास मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम अरविंद केजरीवाल के बाद अब मंत्री आतिशी के घर पहुंची है. क्राइम ब्रांच की टीम आतिशी के घर भी नोटिस देने पहुंची है, लेकिन मंत्री अपने घर पर मौजूद नहीं मिली हैं. दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम इससे पहले भी मंत्री आतिशी के घर पहुंची थी, लेकिन वो उस समय चंढीगढ़ में थीं. आपको बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि उनकी पार्टी के विधायकों को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए का ऑफर दिया जा रहा है. इस संबंध में आप के 7 विधायकों से संपर्क भी साध लिया गया था.

सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना के घर पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को सुबह-सुबह दस्तक दी. दरअसल आतिशी मार्लेना और सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की कोशिश का आरोप लगाया था. दिल्ली पुलिस ने इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. इसी के तहत क्राइम ब्रांच के एसीपी रविवार सुबह खुद आतिशी मार्लेना के घर नोटिस थमाने पहुंचे.

इससे पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम इस मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को भी सीएम केजरीवाल और आतिशी मार्लेना के आधिकारिक आवास पर पहुंची थी. हालांकि उन्हें तब सफलता नहीं मिली थी. सूत्रों ने बताया कि हालांकि दिल्ली पुलिस ‘आप’ के दोनों नेताओं को नोटिस नहीं सौंप सकी.

यह घटनाक्रम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दिल्ली इकाई द्वारा इस मामले में दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को शिकायत सौंपने के कुछ दिनों बाद हुआ है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल को नोटिस दिया गया, ‘लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया.’

उधर आम आदमी पार्टी ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा था कि अपराध शाखा की टीम नोटिस दिए बिना चली गई. ‘आप’ के एक सूत्र ने बताया, ‘मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी नोटिस स्वीकार करने के लिए तैयार थे, लेकिन दिल्ली पुलिस बिना कुछ सौंपे वहां से चली गई.’

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts