Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR को अगले तीन दिनों तक नहीं मिलेगी प्रदूषण राहत, 500 के पार हुआ AQI

Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर की हवा दिवाली से पहले ही जहरीली हो गई है. जिसके अलगे कुछ दिनों तक बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार हो गया.

New Delhi:  Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर की हवा दिवाली से पहले ही जहरीली हो गई है. जिसके अलगे कुछ दिनों तक बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार हो गया. वहीं शुक्रवार को एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 मापा गया. जिसके चलते दिल्ली, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में हवा की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई. इसके बाद तमाम लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी.

 

शनिवार सुबह सात बजे दिल्ली के आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 448 रहा.  जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा की हवा की गुणवत्ता भी लगातार खराब हो रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, शनिवार सुबह नोएडा सेक्टर-116 में एक्यूआई 426 और नोएडा सेक्टर 62 में 428 रहा.

अगले तीन दिनों तक गंभीर श्रेणी में बनी रहेगी हवा

फिलहाल नोएडा और गाजियाबाद में भी हवा की क्वालिटी गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने देश के 234 शहरों की एयर क्वालिटी रिपोर्ट जारी की है. जिसमें कहा गया है कि शुक्रवार को देश में ग्रेटर नोएडा और दिल्ली सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहे. सीपीसीबी के मुताबिक, शनिवार को एयर इंडेक्स में थोड़ा सुधार होने की उम्मीद है लेकिन अगले तीन दिनों तक यहां की हवा गंभीर श्रेणी में बनी रहेगी. जिसके चलते माना जा रहा है कि लोगों को फिलहाल प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं है. प्रदूषण के बढ़ते स्तर के चलते एक या दो दिनों में ग्रेप के चौथे चरण के प्रतिबंध भी लागू किए जा सकते हैं.

कमेटी ने समीक्षा

शुक्रवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें प्रदूषण को रोकने के लिए प्रभावी उपाय करने पर बातचीत हुई. उधर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की सब कमेटी ने भी पूरे मामले की समीक्षा भी की है. आयोग ने कहा कि दिल्ली का औसत एयर इंडेक्स 368 रहा. शुक्रवार को एक समय दोपहर 12 बजे एयर इंडेक्स 475 पहुंच गया. इसके बाद एयर इंडेक्स में थोड़ा सुधार हुआ. इस वजह से शुक्रवार शाम पांच बजे एयर इंडेक्स 456 थो.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts