राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के बाद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने और कड़े कदम उठाते हुए यहां के 21 हॉटस्पॉट की पहचान की और उन्हें सील कर दिया गया है। यानी, अब इन इलाकों में रहने वाले लोग अगले आदेश तक यहां से बाहर नहीं निकल पाएगे। इसके साथ ही, दिल्ली में बिना मास्क अब लोग घर से बाहर भी नहीं जा पाएंगे। यदि लोग बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलते हैं तो पुलिस उन पर कार्रवाई करेगी।
आइये बताते हैं दिल्ली में कौन-कौन से 21 हॉट स्पॉट जगहों को सील किया गया है-
1- मालवीय नगर, गांधी पार्क के पास की सभी प्रभावित गली
2-L-1 संगम विहार, गली नंबर-6
3-शाहजहांबाद सोसोइटी, प्लॉट नंबर-1, सेक्टर-11, द्वारका
4-दिनपुर गांव
5-मरकज मस्जिद और निजामुददीन बस्ती
6-निजामुद्दीन वेस्ट (G और D ब्लॉक) इलाके
7-B-ब्लॉक, जहांगीरपुरी
8-कल्याणपुरी में गली नंबर-14 में मकान नंबर 141 से 180 तक
9-मंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव, दिल्ली
10-खिचड़ीपुर की 3 गलियां, जिनमें मकान नंबर 5/387 भी शामिल
11-गली नंबर-9, पांडव नगर
12-वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार, फेज-1 एक्सटेंशन
13-मयुरध्वज अपार्टमेंट, आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज
14-किशनकुंज एक्सटेंशन गली नंबर4 में मकान नंबर J-3/115(नगर डेयरी) से मकान नंबर J-3/108 (अनवर वाली मस्जित चौक तक)
15-किशन कुंज एक्सटेंशन में गली नंबर 4 के मकान नंबर J- 3/101 से मकान नंबर J-3/107 तक।
16-वेस्ट विनोद नगर का गली नंबर 5, A ब्लॉक (मकान नंबर A-176 से A-189 तक)
17-दिलशाद गार्डन के J, K, L और H पॉकेट्स
18- ओल्ड सीमापुरी के G, H और J ब्लॉक्स
19- दिलशाह कॉलोनी के F-70 से 90 तक
20-प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी
21-बंगाली मार्केट
Some positive cases have been reported in Sadar area so the area has been sealed. Total 20 hot spots have been identified in Delhi, nobody will be allowed to enter or exit from these areas: Delhi Deputy CM Manisha Sisodia pic.twitter.com/5bElXz7pc7
— ANI (@ANI) April 8, 2020
दिल्ली में मास्क पहनना अनिवार्य
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिये दिल्ली सरकार ने घर से बाहर निकलने पर लोगों को मास्क पहनना आज यानी बुधवार से अनिवार्य कर दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद इस निर्णय का ऐलान करते हुये कहा कि चेहरे पर मास्क लगाने से काफी हद तक कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को कम किया जा सकता है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ”इसलिये यह फैसला किया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में घर से बाहर कदम रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिये मास्क पहनना आवश्यक होगा। कपड़े का मास्क भी उपयोग में लाया जा सकता है। केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि दिल्ली के सभी सरकारी विभागों को वेतन के अलावा सभी खर्च रोकने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सरकार को अपने ख़र्चों में भारी कटौती करनी होगी।
ट्वीट में कहा गया है कि कोरोना और लॉकडाउन सम्बन्धी ख़र्चों के अलावा कोई अन्य खर्च केवल वित्त विभाग की अनुमति से ही किया जाएगा। यह बैठक कोविड-19 के प्रसार को रोकने के मद्देनजर उठाये जा रहे कदमों पर चर्चा के लिये बुलायी गयी थी, जिसमें मंत्रियों के अलावा शीर्ष अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार तक कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 576 थी।
https://twitter.com/CMODelhi/status/1247929317788512262
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।