दिल्ली: तिहाड़ जेल में कल चिदंबरम से पूछताछ करेगा ED

दिल्ली की अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को कांग्रेस नेता पी चिदंबरम से पूछताछ की इजाजत दे दी है। साथ ही जरूरत होने पर उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। बता दें कि आईएनएक्स मीडिया मामले में कार्रवाई की सामना कर रहे कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी के लिए ईडी की एप्लीकेशन पर दिल्ली की स्पेशल कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुरक्षित रख लिया था। मंगलवार को अदालत ने ईडी से कहा कि यह इन शख्स की गरिमा के मुताबिक नहीं होगा कि आप यहां सार्वजनिक रूप से उनसे पूछताछ और गिरफ्तार करें

चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में पांच सितम्बर से जेल में हैं। चिदंबरम तिहाड़ की जेल नंबर सात में बंद हैं। यह जेल आर्थिक अपराधियों के लिए है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा पूर्व वित्त मंत्री को 21 अगस्त को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली की एक कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उन पर वित्त मंत्री रहने के दौरान आईएनएक्स मीडिया (अब 9एक्स न्यूज) को 305 करोड़ रुपये की फॉरेन इनवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) से मंजूरी देने में अनियमितता करने का आरोप है।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts