राजधानी दिल्ली में शराब पर स्पेशल कोरोना फीस लगाने के महज 15 दिनों में दिल्ली सरकार को सेस से 110 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई है और आने वाले दिनों में और ज्यादा दुकानें खुलने के साथ और अधिक कमाई होने की उम्मीद है।
दिल्ली आबकारी विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 12 मई तक कमाई लगभग 55 करोड़ रुपये थी, 15 मई तक स्पेशल कोरोना फीस कलेक्शन 70 करोड़ रुपये हो गया, 21 मई तक यह बढ़कर लगभग 110 करोड़ रुपये हो गया।
Delhi: Union Ministers Amit Shah, Nirmala Sitharaman, Piyush Goyal, Hardeep Singh Puri, S Jaishankar & Anurag Thakur leave from the residence of Defence Minister Rajnath Singh, after for the Union Group of Ministers' meeting concludes. https://t.co/D6H9GnqQzV pic.twitter.com/cl63giMgBR
— ANI (@ANI) May 23, 2020
दिल्ली सरकार के लिए शराब से राजस्व संग्रह आय का एक प्रमुख स्रोत है और शनिवार से और अधिक शराब की दुकानों के खुलने के साथ कमाई और बढ़ने की संभावना है। जहां लॉकडाउन 3.0 में 100 के करीब शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी, वहीं, अब शहर भर में लगभग 200 दुकानें खुल रही हैं, जिनमें स्टैंडअलोन दुकानें और बाजार में मौजूद दुकानें शामिल हैं।
West Bengal: Army personnel undertake restoration work at South Avenue in Kolkata. Five Army columns have been deployed in Kolkata to assist the city administration in the aftermath of cyclone Amphan. 86 people have lost their lives due to Amphan in the state,according to the CM. pic.twitter.com/P4bfuavnIf
— ANI (@ANI) May 23, 2020
आबकारी विभाग ने शनिवार से 66 निजी शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 850 से अधिक शराब की दुकानें हैं, जिनमें से लगभग 150 मॉल और हवाईअड्डे पर स्थित हैं, जिन्हें खोलने की अनुमति नहीं होगी।
सरकार ने पांच मई से शराब पर एक स्पेशल कोरोना फीस लगाया, जो एमआरपी का 70 प्रतिशत है। इसके अलावा, इन दुकानों पर भीड़ से बचने के लिए, एक ई-कूपन प्रणाली शुरू की गई है जो लोगों को किसी विशेष शराब की दुकान पर एक निश्चित तिथि और समय पर जाने की अनुमति देती है।
आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ‘ई-टोकन’ सिस्टम लागू होने के बाद शराब की बिक्री बढ़ी है। सरकार की राजस्व कमाई कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई थी।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें