दिल्ली महाराष्ट्र और तमिलनाडू-कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ा

देश के कुल कोरोना वायरस एक्टिव मामलों में 86 प्रतिशत से ज्यादा केस इन्हीं 11 राज्यों के हैं और देश के अन्य राज्यों में देश के लगभग 13 प्रतिशत एक्टिव केस हैं

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पहले जिन 3 राज्यों यानि महाराष्ट्र, तमिलनाडू और दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले आ रहे थे, अब इनके अलावा भी देश के कई ऐसे राज्य हैं जहां पर तेजी से केस बढ़ रहे हैं जो एक चिंता की बात है। महाराष्ट्र, तमिलनाडू और दिल्ली के अलावा ऐसे 8 राज्य हैं जहां पर कोरोना वायरस के ज्यादा केस हैं। ये 8 राज्य हैं कर्नाटक, गुजरात, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, बिहार और असम।

देशभर में अबतक कुल 1038716 कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन इन मामलों में 55 प्रतिशत से ज्यादा केस सिर्फ महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडू के ही हैं। इन 3 राज्यों के कुल मिलाकर अबतक 573603 केस सामने आए हैं।

लेकिन इन 3 राज्यो के अलावा बाकी 8 राज्यों में तेजी से संक्रमण फैला है और मामले बढ़ने लगे हैं। कर्नाटक, गुजरात, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, बिहार और असम के सभी मामलों को मिलाकर देखें तो 312096 केस बनते हैं। यानि देश के कुल कोरोना वायरस मामलों का लगभग 30 प्रतिशत इन 8 राज्यों में है। इन 8 राज्यों में गुजरात को छोड़ बाकी 7 में पिछले कुछ दिनों से तेजी से केस बढ़े हैं जिस वजह से इनमें एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ गई है। कुल मिलाकर देश के 11 राज्य ऐसे हैं जहां पर देश के 85 प्रतिशत कोरोना केस हैं। देश के अन्य राज्यों में स्थिति अभी काफी हद तक काबू में है।

ज्यादा कोरोना वायरस मामलों वाले राज्यों में कुल मामले, एक्टिव केस और ठीक हो चुके मामले

राज्यकुल मामलेठीक हो चुके केसएक्टिव मामले
महाराष्ट्र292589160357120780
तमिलनाडू16090711080747785
दिल्ली1201079930117235
कर्नाटक551152075733211
गुजरात464303297311351
उत्तर प्रदेश451632763416445
तेलंगाना424962870513388
आंध्र प्रदेश406462029819814
पश्चिम बंगाल380112225314907
बिहार23589146218767
असम20646141056490
अन्य राज्15307710194048519

देश के कुल कोरोना वायरस एक्टिव मामलों में 86 प्रतिशत से ज्यादा केस इन्हीं 11 राज्यों के हैं और देश के अन्य राज्यों में देश के लगभग 13 प्रतिशत एक्टिव केस हैं।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts