केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा, ‘देश ने तय कर लिया है कि मोदी जी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.’ इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि देश में उग्रवाद, आतंकवाद और नक्सलवाद अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है. मोदी सरकार के तीसरे टर्म में ये सब खत्म हो जाएगा और देश में शांति हो जाएगी.
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राजधानी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री एवं वरिष्ठ बीजेपी सांसद अमित शाह ने दावा किया कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे टर्म में देश में उग्रवाद, आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म हो जाएगा. अमित शाह ने इसके साथ ही कांग्रेस और विपक्षी इंडी गठबंधन पर भी जोरदार प्रहार किया.
अमित शाह ने बीजेपी अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा, ‘देश ने तय कर लिया है कि मोदी जी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. 75 वर्ष में इस देश ने 17 लोकसभा चुनाव, 22 सरकारें और 15 प्रधानमंत्री देखें हैं. देश में हर सरकार ने अपने समय पर समयानुकूल विकास करने का प्रयास किया है. लेकिन आज मैं बिना किसी कन्फ्यूजन के कह सकता हूं कि समग्र विकास, हर क्षेत्र का विकास और हर व्यक्ति का विकास करने का काम केवल नरेन्द्र मोदी जी के 10 वर्षों में हुआ है.’
‘2047 तक भारत बन जाएगा विकसित राष्ट्र’
कांग्रेस और विपक्षी इंडिया गठबंधन पर प्रहार करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज का एक वोटबैंक की तरह कांग्रेस और इंडी अलायंस बहुत उपयोग किया. लेकिन उन्हें पहली बार सम्मान और हिस्सेदारी देने का काम भाजपा की मोदी सरकार ने किया. पहली बार देश का गौरव पूरी दुनिया ने महसूस किया. दुनिया में भारत के लोग कहीं पर जाते हैं, तो वहां के लोग कहते हैं कि मोदी के भारत से आए हो न. दुनिया में ये पहचान बनाने का काम हमारे नेता नरेंद्र मोदी जी ने किया है.’
अमित शाह ने इसके साथ ही कहा, ‘न केवल महान भारत बनाने का साहस बल्कि उस स्वप्न को सिद्धि में परिवर्तित करने के लिए सामुहिक पुरुषार्थ करने का मन भी नरेंद्र मोदी जी ने बनाया है और पूरे देश के सामने लक्ष्य रखा कि 2047 में भारत पूर्ण विकसित और आत्मनिर्भर भारत होगा.’
विपक्षी गठबंधन पर खूब किए प्रहार
वरिष्ठ बीजेपी सांसद ने कहा, ‘मैं आज आप सबके माध्यम से भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि अगले चुनाव में दो खेमें आमने-सामने हैं. एक तरफ है मोदी जी के नेतृत्व में NDA का गठबंधन और दूसरा है कांग्रेस के नेतृत्व में सारी परिवारवादी पार्टियों का घमंडिया गठबंधन. ये घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का पोषक है और भाजपा एवं NDA गठबंधन राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर चलने वाला गठबंधन है.’
अमित शाह ने इसके साथ ही कहा, ‘मैं आज यहां से कांग्रेस को चेतावनी देना चाहता हूं कि आप रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकरा कर केवल इस ऐतिहासिक पल का हिस्सेदार बनने से ही नहीं कतराएं हैं, बल्कि आपने देश को महान बनाने की प्रक्रिया से खुद को दूर कर लिया है. देश की जनता ये देख भी रही है और याद भी रख रही है.’
आप पर साधा निशाना
अमित शाह ने इस दौरान दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, ‘जब कांग्रेस इतना भ्रष्टाचार करती है तो साथी भला क्यों पीछे रहेंगे. आम आदमी पार्टी ने शराब घोटाला, मोहल्ला क्लीनिक और न जाने कितने घोटाले किए. इन्होंने ने लोगों के मेडिकल टेस्ट करने में भी घोटाला किया. इसी वजह से आज इनका सारा नेतृत्व कोर्ट और एजेंसियों से दूर भाग रहा है.’
‘देश से खत्म हो जाएगा आतंकवाद और नक्सलवाद’
बीजेपी सांसद शाह ने कहा, ‘मोदी जी के 10 वर्षों में आज देश विकसित भारत का स्वप्न लेकर आगे बढ़ रहा है. दूर-दूर तक घमंडिया गठबंधन को सत्ता प्राप्ति की संभावना नहीं दिखती है. इस वजह से वो आज हर चीज का विरोध करने लगे हैं. इन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने, तीन तलाक, OBC कमीशन का विरोध किया और तो और नारी शक्ति वंदन अधिनियम में भी इन्होंने काफी व्यवधान उत्पन्न किया.
LIVE: Union Home Minister Shri Amit Shah addresses BJP National Convention 2024 in New Delhihttps://t.co/AyVacjEKZx
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) February 18, 2024
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें