नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के महरौली में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान रविवार को माहौल तब बिगड़ गया, जब स्थानीय लोगों की डीडीए अधिकारियों और पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई।
ऐसी खबरें थीं कि दिल्ली पुलिस ने स्थिति को सामान्य करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया, लेकिन अधिकारी ने इससे इनकार किया।
महरौली इलाके में डीडीए के अतिक्रमण विरोधी अभियान का रविवार को दूसरा दिन था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस का आरोप है कि स्थानीय महिलाओं ने उन पर पथराव किया। हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है।
पुलिस ने कहा, उन्होंने हम पर मिर्च पाउडर भी फेंका। हमने इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि जब मकान बनाए गए थे, तब अधिकारियों ने दखलंदाजी की थी और अब प्रशासन पूरी ताकत के साथ उनके घरों को गिराने के लिए आया है।
सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने डीडीए से अतिक्रमण हटाओ अभियान रोकने का आग्रह किया है।
Very interesting! https://t.co/Ke0OtEY2Np
— Narendra Modi (@narendramodi) February 12, 2023
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें