दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने पूछताछ में खुलासा किया कि कपिल गुर्जर (Kapil Gurjar) और उसके पिता गजे सिंह गुर्जर आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े हुए हैं. पूछताछ में कपिल गुर्जर ने बताया कि उसने और उसके पिता ने वर्ष 2019 शुरुआती महीने में आप की सदस्यता ली थी
नई दिल्ली. दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में पिछले हफ्ते फायरिंग करने वाला कपिल गुर्जर (Kapil Gurjar) आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़ा हुआ है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने आरोपी कपिल गुर्जर से पूछताछ में ये अहम खुलासा किया है. इतना ही नहीं कपिल के पिता गजे सिंह गुर्जर भी आप से जुड़े हुए हैं. क्राइम ब्रांच SIT के मुताबिक पूछताछ में कपिल गुर्जर ने बताया कि उसने और उसके पिता ने वर्ष 2019 शुरुआती महीने में आप की सदस्यता ली थी.
क्राइम ब्रांच को कपिल गुर्जर के मोबाइल में कुछ फोटो मिले हैं जिससे ये अहम खुलासा हुआ है. इन तस्वीरों में आरोपी कपिल गुर्जर और उसके पिता गजे सिंह आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, आप नेता आतिशी के साथ नजर आ रहे हैं.
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में शाहीन बाग में महिलाएं और बच्चे बीते 15 दिसंबर से धरने पर बैठे हुए हैं. मंगलवार को उनके धरने का 52वां दिन है. इनकी मांग है कि सरकार इस कानून को वापस ले तभी वो धरना खत्म करेंगे और सड़क खाली करेंगे.