दिल्ली पुलिस का नए साल पर हुड़दंगियों पर ये नकेल प्लान

नए साल के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने खास तरह के अरेंजमेंट किए हैं. खासकर कनॉट प्लेस और दूसरी जगहों पर सिर्फ ड्रंकन एंड ड्राइव पर ही नज़र नहीं रहेगी बल्कि शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

इन इलाकों पर रहेगी खास नज़र

दिल्ली के कनॉट प्लेस के अलावा साकेत, साउथ दिल्ली, राजौरी गार्डन, रोहिणी, डिफेंस कॉलोनी, बसंत विहार, वसंत कुंज महरौली, द्वारका, अशोक विहार, प्रीत विहार और मयूर विहार जैसे इलाकों पर भी पुलिस की खास नज़र रहेगी.

रात को सीपी में वाहनों की नो एंट्री

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक कनॉट प्लेस इलाके में रात के 8:30 बजे के बाद किसी भी वाहन को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. वहां सिर्फ वो लोग अपने वाहनों से जा सकेंगे, जिनके पास किसी पब या रेस्टोरेंट के पासेस और टिकट्स होंगी.

गाड़ियों की पार्किंग सीपी से दूर

अगर लोग कनॉट प्लेस आना चाहते हैं, तो वे आ सकते हैं लेकिन उन लोगों को अपनी गाड़ियां कनॉट प्लेस से थोड़ी दूरी पर पार्क करनी पड़ेंगी. इसके लिए पहले से ही यातायात पुलिस के जवान हर तरफ सड़कों पर तैनात रहेंगे. ट्रेफिक पुलिस की कोशिश यही रहेगी कि कहीं जाम के हालत न बनें.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts