दिल्ली की रोहिणी कोर्ट-“हां मैं हूं कसूरवार”, कोर्ट से निकलते ही बोला आरोपी अंसार.

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने आज मामले की सुनवाई के बाद आरोपी अंसार और असलम को एक दिन की पुलिस कस्टिडी में भेजा है। इसके अलावा 14 अन्य अरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, इस केस में जबकि 20 लोग गिफ्तार हो चुके हैं।

  • दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा
  • पुलिस ने कुल 20 आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • आरोपी अंसार-असलम को 1 दिन की पुलिस कस्टिडी

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने कुल 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें जाहिद, अंसार, शहजाद मुख्त्यार, मोहम्मद अली, आमेर, अक्षर, नूर आलम, असलम, जाकिर, अकरम, इम्तियाज, मोहम्मद अली और आहिर शामिल हैं। हैरानी की बात ये है कि अंसार और असलम, दोनों का साल 2020 में जहांगीरपुरी में हुए CAA-NRC वाले बवाल में भी हाथ था।

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने आज मामले की सुनवाई के बाद आरोपी अंसार और असलम को एक दिन की पुलिस कस्टिडी में भेजा है। इसके अलावा 14 अन्य अरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, इस केस में जबकि 20 लोग गिफ्तार हो चुके हैं। मामले में गिरफ्तार आरोपी अंसार ने कोर्ट से निकलने के बाद कहा कि हां मैं कसूरवार हूं। रोहिणी कोर्ट ने सोमवार तक मुख्य आरोपी अंसार और असलम को पुलिस कस्टडी में भेजा है, बाकी 12 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा। हिंसा मामले में कोर्ट ने सिर्फ दो आरोपियों को एक दिन की पुलिस कस्टडी दी है।

जहांगीरपुरी हिंसा की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने पथराव करने वाले कई और लोगों की भी पहचान की है, जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि वीडियो फुटेज के हिसाब से पहचान करने का काम चल रहा है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच करनी है और उसके आधार पर और आरोपियों की पहचान करनी है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि अंसार और असलम को 15 तारीख को ही पता लग गया था कि इलाके से एक यात्रा निकलने वाली है, जिसके बाद इन लोगों ने साजिश रची थी।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts