भारत में कोरोन वायरस की दूसरी लहर का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन कोरोना के मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से देश में अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन की किल्लतें होने लगी हैं। देश में कोरोना की दूसरी लहर हर दिन अपने ही बनाए रिकॉर्ड ध्वस्त कर रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, शनिवार रात 12 बजे तक कोरोना के 349,313 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,69,51,621 पर पहुंच गए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26 लाख से अधिक हो गई है। देश में लगातार तीन-चार दिनों से कोरोना के एक दिन में तीन लाख से अधिक मामले आ रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को महज 24 घंट में 2761 लोगों की मौत हुई है, जो काफी डराने वाले आंकड़े हैं। एक दिन में 2,760 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,92,309 हो गई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। फिलहाल यह आंकड़ा 26,74,35 है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.8 फीसदी है। देश में कोरोना वायरस केसों की संख्या का एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है।
ठीक होने की दर 83 फीसदी:
संक्रमण से उबरने वाले लोगों की दर और गिर गई है। यह 83 फीसदी है। अब तक 1,40,77,870 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। संक्रमण के कारण मरने वालों की दर गिरकर 1.1 फीसदी हो गई है। देश में एक दिन में 2,760 संक्रमितों की मौत हुई है, जिनमें से 676 महाराष्ट्र से थे। आईसीएमआर के मुताबिक, 23 अप्रैल तक 27,61,99,222 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 17,53,569 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।
करीब 74 फीसदी मामले दस राज्यों से
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि कोविड-19 के दैनिक नए मामलों में से करीब 74 फीसदी मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कुल दस राज्यों से हैं। मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों में संक्रमण के दैनिक मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।
दुनिया में 14 करोड़ से अधिक की मौत
विश्व में कोरोना महामारी से अब तक 30.86 लाख से ज्यादा लोग काल का ग्रास बन चुके हैं, वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14.56 करोड़ से अधिक हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 करोड़ 56 लाख 63 हजार 23 हो गई है, जबकि 30 लाख 86 हजार 717 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर थमने को नाम नहीं ले रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या 3.2 करोड़ के करीब पहुंच गई है जबकि 5.71 लाख मरीजों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।
Our hearts go out to Indian people in the midst of the horrific COVID outbreak. We're working closely with our partners in the Indian govt, and we'll rapidly deploy additional support to the people of India & India's healthcare heroes: US Secretary of State Antony Blinken pic.twitter.com/VVCSshTwyN
— ANI (@ANI) April 25, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें