नई दिल्ली: 19 सितंबर से आईपीएल के 13 वें सीजन की शुरुआत होने वाली है और अब धीरे धीरे सारी टीमें अपने अभ्यास में जुटने लगीं हैं। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए एक खुशखबर है। सीएसके के कप्तान एमएस धोनी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और धोनी अपने टीम के बाकी के खिलाड़ियों के साथ जुड़ने के लिए चेन्नई भी पहुंच चुके हैं।
सीएसके ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से इस बात की जानकारी दी है और धोनी के चेन्नई आने के बाद की तस्वीरें भी शेयर की हैं। धोनी से पहले टीम के बाकी खिलाड़ी जैसे सुरेश रैना, कर्ण शर्मा, दीपक चहर और पीयूष चावला भी आज चेन्नई पहुंच चुके हैं। जानकारी के मुताबिक सीएसके की पूरी टीम 22 जुलाई को यूएई के लिए रवाना होगी। पिछले साल खेले गए विश्व कप के बाद से ही धोनी क्रिकेट के मैदान से दूर हैं।
हालांकि धोनी के रिटायरमेंट को लेकर हमेशा कई तरह की बातें होते रहती हैं लेकिन धोनी इस मुद्दे पर कभी कुछ बोलते हुए नजर नहीं आते। कुछ दिनों पहले ही सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन नें कहा था कि धोनी साल 2021-22 तक फ्रेंचाइजी से जुड़े रह सकते हैं।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें