नई दिल्ली: दिल्ली में डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी है. पिछले 10 दिनों से रोजाना डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को डीजल की कीमत सबसे ज्यादा है. बुधवार को डीजल की कीमत 59.82 है जो मंगलवार के दाम 60 पैसे ज्यादा है. मंगलवार को दिल्ली में डीजल के दाम 59.76 रुपये प्रति लीटर थे. वहीं बुधवार को पेट्रोल की कीमत 69.97 रुपये प्रति लीटर है जो चार दिन से स्थिर है.
इससे पहले सोमवार को डीजल की कीमत 59.70 रुपये प्रति लीटर थी और मंगलवार को 69.76 थी. कोलकाता और चेन्नई में डीज़ल सितंबर 2014 में सबसे महंगा था.
दिन पेट्रोल के दाम डीजल के दाम (प्रति लीटर)
03 जनवरी 69.97 59.82
2 जनवरी 69.97 59.76
01 जनवरी 69.97 59.70
31 दिसंबर 69.97 59.64
30 दिसंबर 69.94 59.59
29 दिसंबर 69.9 59.56
28 दिसंबर 69.81 59.47
27 दिसंबर 69.72 59.38
26 दिसंबर 69.63 59.31
25 दिसंबर 69.65 59.2
24 दिसंबर 69.56 59.11
वहीं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए 28 दिसंबर 2017 को राज्यों से पेट्रोल एवं डीजल पर बिक्री कर या मूल्यवर्धित कर (वैट) कम करने का कहा था. मंत्री ने कहा था कि कई राज्यों ने वैट में कटौती की है. हम फिर से अपील करेंगे कि जिन राज्यों में वैट अधिक है वे उपभोक्ताओं के हित में इसे कम करें. उन्होंने कहा कि राज्यों के बीच एकमत कायम हो जाने पर पेट्रोलियम उत्पादों को भी माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाया जाएगा.