डिजिटल पेमेंट:500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी पेटीएम टेक स्टार्टअप्स में

नई दिल्ली. डिजिटल पमेंट कंपनी पेटीएम टेक स्टार्टअप्स में 500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी ने सोमवार को ये जानकारी दी। पेटीएम ने बताया कि डिजिटल ईकोसिस्टम में तकनीक को बढ़ावा देने वाले स्टार्टअप्स में निवेश की योजना है। इसके तहत रोजगार के मौके देने वाले इनोवेशन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित तकनीक और बिग डेटा सॉल्यूशंस पर फोकस किया जाएगा।

पेटीएम का कहना है कि वह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में दबादबा बनाना चाहती है। कंपनी के सीएफओ विकास गर्ग ने कहा- हम डिजिटल क्रांति का फायदा कोने-कोने तक पहुंचाने के देश के मिशन के लिए अच्छी तरह तैयार हैं। हमने ऐसे स्टार्टअप्स के साथ साझेदारी की है जिनमें डिजिटल ईकोसिस्टम को बढ़ाने की क्षमताएं हैं।

पेटीएम की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी या कॉम्पिमेंटरी टेक्नोलॉजी बनाने वाली कंपनियों में हम हर साल औसत 200-250 करोड़ रुपए का निवेश करते हैं।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts