दिलीप कुमार की तबीयत ठीक, रिपोर्ट आने के बाद डिस्चार्ज का होगा फैसला

सायरा बानो ने दिलीप कुमार के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही डिस्चार्ज को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा।

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की सेहत को लेकर नया अपडेट सामने आया है। सायरा बानो के मुताबिक, अभी दिलीप साहब की तबीयत थोड़ी ठीक है। कुछ और टेस्ट करवाए गए हैं। अभी के लिए उनकी तबीयत स्टेबल है। बीच-बीच में ऑक्सीजन दिया जा रहा है। मगर अभी उनकी तबीयत ठीक है।

सायरा बानो ने दिलीप कुमार के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही डिस्चार्ज को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा।

दिलीप कुमार के भर्ती होने के बाद सायरा बानो का ट्वीट

बता दें कि सांस लेने में दिक्कत होने पर दिलीप कुमार को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एडमिट कराए जाने के कुछ घंटे बाद ही सायरा बानो ने अभिनेता के ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी थी कि दिलीप साहब को नॉन-कोविड पीडी हिंदुजा अस्पताल खार में नियमित जांच के लिए भर्ती कराया गया है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही थी। डॉक्टर नितिन गोखले की टीम उनकी देखरेख कर रही है। साहब को अपनी प्रार्थना में रखिए और सुरक्षित रहिए।

दिलीप कुमार ने 1944 में ‘‘ज्वार भाटा’’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और वह पांच दशकों के अपने करियर में ‘‘कोहिनूर’’, ‘‘मुगल-ए-आजम’’, ‘‘देवदास’’, ‘‘नया दौर’’, ‘‘राम और श्याम’’ समेत कई हिट फिल्मों में नजर आए। पर्दे पर उन्हें पिछली बार 1998 में ‘‘किला’’ फिल्म में देखा गया था।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts