दिनेश कार्तिक का मानना है कि वो इस आईपीएल 2020 सीजन में खासतौर पर ईडन गार्डन्स मैदान से फैंस द्वारा मिलने वाली उर्जा को काफी मिस करेंगे।
कोरोना महामारी के बीच 19 सितंबर से यूएई में दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग लीग इंडियन प्रीमीयर लीग ( आईपीएल ) का आगाज होने जा रहा है। जिसको लेकर सभी फ्रेंचाईजी टीमें दुबई पहुँच चुकी हैं और मैदानों में जमकर पसीना भी बहा रही हैं। इसी बीच कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक का मानना है कि वो इस आईपीएल 2020 सीजन में खासतौर पर ईडन गार्डन्स मैदान से फैंस द्वारा मिलने वाली उर्जा को काफी मिस करेंगे।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस बार आईपीएल बिना फैन्स के 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा। जहां पर अपनी टीम के साथ कड़ी ट्रेनिंग में जुटे में केकेआर कप्तान दिनेश कार्तिक ने ‘तू फैन नहीं तूफ़ान है’ कैम्पेन पर कहा, “हम इस साल अपने फैन्स और ईडन गार्डन्स की ऊर्जा को याद करेंगे। हम केकेआर फैन्स के साथ सीधे संवाद करना चाहते थे, और यह बताना चाहते थे कि वे हमारे लिए कितने मायने रखते हैं। हम समझते हैं कि वे हमारे साथ यहां नहीं हैं, लेकिन वे हमारे दिल में रहेंगे।”
गौरतलब है कि हाल ही में भारत में कोरोना महामारी के बीच पश्चिम बंगाल के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ी थी। वहाँ पर आए चक्रवाती अम्फान तूफ़ान ने कई घरों को तबाह कर दिया था। जिसके बाद कार्तिक का मानना है कि वो सभी केकेआर फैंस के चेहरे पर क्रिकेट के जरिए ख़ुशी लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “इस साल, हम आप सभी के लिए खेल रहे हैं और हम अपने क्रिकेट के जरिए उनके चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं। यदि हम क्रिकेट का सही ब्रांड खेलते हैं, तो मुझे यकीन है कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हम केकेआर के प्रत्येक फैंस को इन सबसे निकालकर कितनी ख़ुशी देते हैं।”
वहीं केकेआर के लिए लगातार सांतवा सीजन खेले वाले लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा, “इस साल हम अपने फैंस के लिए खिताब जीतना चाहते हैं। उन्होंने हमें वर्षों से इतना प्यार दिया है, और इस साल भी जब वे हमारे साथ नहीं हैं, तो हम उनके समर्थन और ऊर्जा को महसूस कर सकते हैं।”
बता दें कि 19 सितंबर से शुरू होने वाली दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल में केकेआर की टीम 23 सितंबर को चिरप्रतिद्वंदी मानी जाने वाली टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी।
A professional haircut without even stepping out! Who would've thought it was possible? What a spin on getting Haircuts at Home. Thanks @urbancompany_UC you literally made my life easy!#haircutathome #mensgrooming #hair #grooming #mensgrooming #urbancompany pic.twitter.com/d0DUYKHD0H
— DK (@DineshKarthik) September 9, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें