चीन से विवाद: भारतीय नौसेना के शीर्ष कमांडरों की तीन दिवसीय बैठक शुरू

चीन से जारी सीमा विवाद के बीच आज से भारतीय नौसेना के शीर्ष कमांडर की तीन दिवसीय बैठक शुरू हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस कॉन्फ्रेंस का उद्धाटन किया। गौरतलब है कि यह डिपोर्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स (डीएमए) बनाए जाने और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) पद सृजित किए जाने के बाद नौसेना कमांडरों का होने वाला पहला सम्मेलन है। साथ ही नौसेना प्रमुख वाइस एडमिरल करमबीर सिंह की नियुक्ति घोषणा के बाद यह उनका पहला कांफ्रेंस है। इस कॉन्फ्रेंस में नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह के साथ-साथ पश्चिमी नौसेना कमांडर वाइस एडमिरल अजीत कुमार और पूर्वी नौसेना के कमांडर वाइस एडमिरल अतुल जैन भी हिस्सा ले रहे हैं। 

इस दौरान लद्दाख में सीमा पर स्थिति और चीन की सेना की गतिविधियों का जवाब देने के लिए की जा रही सैनिकों की तैनाती और तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। नौसेना की यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब विवाद हल करने के लिए सैन्य वार्ताओं के कई दौर होने के बावजूद चीन लद्दाख में फिंगर एरिया, डेपसांग और गोगरा में पीछे हटने को तैयार नहीं है।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस सम्मेलन का मुख्य जोर भारतीय नौसेना की तैयारियों के साथ-साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत के सुरक्षा हितों से संबंधित मुद्दों की समीक्षा करनी होगी, जहां चीन तेजी से अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा रहा है। भारतीय नौसेना ने सीमा विवाद बढ़ने के बाद चीन को स्पष्ट संदेश देने के लिए हिंद महासागर क्षेत्र में अपने कई युद्धपोतों और पनडुब्बियों की तैनाती की है।

इस बैठक में नेवी चीफ करमबीर सिंह नेवी कमांडर कॉन्फ्रेंस में ऑपेरशन तैयारियों, मटेरियल, लॉजिस्टिक, ट्रेनिंग एचआर एक्टिविटी की समीक्षा करेंगे। साथ ही इस बैठक में जॉइंट प्लानिंग, तीनों सेनाओं के बीच आपसी समन्वय, और ऑपरेशनल तैयारियों पर चर्चा  होगी।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts