पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) देश में अगले 21 दिनों के लिए लॉकडाउन (lockdown) की घोषणा की है. इस दौरान आम लोगों के लिए खानपान की वस्तुओं से लेकर हर जरूरी सेवा जारी रहेगी.
नई दिल्ली. देश में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे से निपटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को बड़ी घोषणा की है. उनके अनुसार देश में 24 मार्च रात 12 बजे से 21 दिन के लिए लॉकडाउन (India Lockdown) किया जा रहा है. लेकिन सरकार के इस कदम से आम लोगों को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. यह सिर्फ लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए किया जा रहा है. इस बीच सरकार लोगों तक सभी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रखेगी. इसकी जानकारी गृह मंत्रालय ने दी है. यहां जानिये उन सभी सेवाओं और वस्तुओं के बारे में जो आप तक पहुंचती रहेंगी.
यहां जानें सभी सवालों के जवाब-
कौन-कौन से सरकारी ऑफिस खुलेंगे?
रक्षा विभाग, केंद्रीय सशत्र बल, कोषागार, सार्वजनिक सेवाएं (पेट्रोल, सीएनजी, पीएनजी), डिजास्टर मैनेजमेंट, पावर जनरेशन, पोस्ट ऑफिस, राष्ट्रीय सूचना केंद्र खुले रहेंगे.
कौन-कौन सी सरकारी सेवाएं जारी?
पुलिस, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, दमकल और आपातकालीन सेवाएं, डिजास्टर मैनेजमेंट, जेल, जिला प्रशासन, राज्य कोषागार, बिजली सेवाएं, जल सेवाएं, स्वच्छता संबंधी सेवाएं, नगर निगम (सिर्फ जरूरी सेवाएं दे रहे लोग, जैसे स्वच्छता और पानी सप्लाई मुहैया कराने वाले कर्मी) खुले रहेंगे.
स्कूल खुलेंगे क्या?
सभी स्कूल, शैक्षणिक संस्थाएं, कोचिंग बंद रहेंगी.
क्या अस्पताल और दवा दुकानें खुली रहेंगी?
सभी सरकारी और निजी अस्पताल, क्लीनिक, मेडिकल स्टोर, एंबुलेंस, डिस्पेंसरी खुले रहेंगे. स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे लोगों की आवाजाही के लिए परिवहन के साधन जारी रहेंगे.
Ministry of Home Affairs guidelines for the 21-day lockdown, list of essential services that will remain open. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/hwRgWEM88z
— ANI (@ANI) March 24, 2020
राशन, सब्जी, दूध का क्या होगा?
सभी राशन दुकानें, फल और सब्जी की दुकानें, डेयरी और दूध की दुकानें, मीट-मछली की दुकानें, जानवरों के चारे की दुकानें खुली रहेंगी. जिला प्रशासन सड़कों पर भीड़भाड़ कम रखने के लिए इन वस्तुओं की होम डिलीवरी भी सुनिश्चित कर सकता है.
एटीएम से पैसे निकलेंगे क्या?
सभी बैंक, इंश्योरेंस ऑफिस और एटीएम खुले रहेंगे.
टीवी चलेगी, अखबार आएगा क्या?
प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का काम जारी रहेगा. संचार सेवाएं, प्रसारण सेवाएं, इंटरनेट सेवाएं जारी रहेंगी.
सामान की होम डिलीवरी होगी क्या?
ई-कॉमर्स के जरिये खाने पीने की वस्तुओं, दवाओं, मेडिकल उपकरण की होम डिलीवरी जारी रहेगी. मतलब आप वेबसाइट पर ऑर्डर करके ये सामान घर पर मंगा पाएंगे.
पेट्रोल और रसोई गैस का क्या होगा?
पेट्रोल पंप, एलपीजी यानी रसोई गैस, गैस गोदाम और उनकी दुकानें खुली रहेंगी. कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस और प्राइवेट सिक्योरिटी सेवाएं जारी रहेंगी.
My fellow citizens, THERE IS ABSOLUTELY NO NEED TO PANIC. Essential commodities, medicines etc would be available. Centre & various state governments will work in close coordination to ensure this. Together, we will fight #COVID19 and create a healthier India. Jai Hind!: PM Modi pic.twitter.com/v5c6tgVwMb
— ANI (@ANI) March 24, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।