कोरोना के इलाज के लिए आर्मी हॉस्पिटल पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोविड-19 के उपचार के लिए अस्पताल में शिफ्ट हो गए हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वाल्टर रीड आर्मी हॉस्पिटल पहुंच गए हैं, जहां से वह अगले अगले कई दिनों के सरकारी कामकाज निपटाएंगे। 

स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर शुक्रवार को प्रसारित की गई तस्वीरों में दिख रहा था कि डोनाल्ड ट्रंप पैदल जा रहे हैं और मरीन वन में सवार होने से पहले हाथ हिलाकर संवाददाताओं का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। इससे पहले व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को बताया था कि ट्रंप में कोरोना वायरस के हल्क लक्षण पाये गए हैं, लेकिन उनकी स्थित अच्छी है और नवंबर महीने में होने वाले चुनाव के लिए अपना काम जारी रखेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह बहुत अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए एक छोटा वीडियो संदेश जारी किया है और सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया। अस्पताल पहुंचने के तुरंत बाद उन्होंने कहा कि मैं इस समर्थन के लिए आप सभी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। उन्होंने खुद भी इसकी जानकारी दी कि वह वाल्टर रीड अस्पताल में हैं।

बता दें कि शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। 74 वर्षीय ट्रम्प ने ट्वीट किया था कि आज रात, मेलानिया और मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। हम तत्काल पृथक-वास और उपचार की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। हम इसका एक साथ सामना करेंगे।

ट्रंप के डॉक्टर सीन कॉनली ने बयान जारी कर कहा था कि राष्ट्रपति और प्रथम महिला दोनों अभी स्वस्थ हैं। इस सूचना के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। व्हाइट हाउस के बाहर ट्रंप के सभी दौरे और बैठकें रद्द कर दी गई हैं। उन्हें आखिरी बार गुरुवार दोपहर न्यूजर्सी से व्हाइट हाउस लौटते समय देखा गया था।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts