दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा आंकड़ों की बात करें तो विश्व में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या एक करोड़ 13 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं दूसरी ओर दुनिया भर के तमाम देश कोरोना वायरस फैलाने के लिए चीन को जिम्मेदार मान रहे हैं. इस बीच एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर निशाना साधा है.
नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा आंकड़ों की बात करें तो विश्व में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या एक करोड़ 13 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं दूसरी ओर दुनिया भर के तमाम देश कोरोना वायरस फैलाने के लिए चीन को जिम्मेदार मान रहे हैं. इस बीच एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दुनिया को कोरोना महामारी देने के लिए चीन जिम्मेदार है. डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि चीन ने अमेरिका और पूरी दुनिया को नुकसान पहुंचाया है.
आपको बता दें कि अमेरिका कोरोना महामारी से प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर है. यहां बीते कुछ दिनों से रोजाना 50 हजार से अधिक कोरोना से संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. बहरहाल, राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि हम गाउन, मास्क और सर्जिकल उपकरण का उत्पादन कर रहे हैं. इन्हें विशेष रूप से विदेशी भूमि में बनाया गया.
विडंबना यह है कि विशेष रूप से चीन में, जहां से यह वायरस और अन्य बीमारियां आई थीं. चीन की गोपनीयता बरतने, धोखे और आवरण रखने की सोच ने िसे पूरी दुनिया में फैलने दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए चीन को पूरी तरह से जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. उसे जिम्मेदारी लेनी ही होगी.
President @realDonaldTrump delivered two "defining, unifying, and patriotic" speeches over the Fourth of July weekend. pic.twitter.com/KEnH5Z8E5G
— The White House (@WhiteHouse) July 6, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें