दो सीटों के लिए अलग अलग हुई वोटिंग में बीजेपी के उम्मीदवार केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उत्तर गुजरात के ओबीसी सेल के सदस्य जुगलकिशोर ठाकोर को विजय मिली. वहीं कांग्रेस ने भी इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, लेकिन अलग-अलग वोट डालने के कारण उनके उम्मीदवार को जरूरी वोट नहीं मिले.
गांधीनगर: केंद्रीय मंत्री अमित शाह और स्मृति ईरानी द्वारा खाली की गई दो राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनावों में बीजेपी को जीत हासिल हुई है. शुक्रवार को अलग अलग हुई वोटिंग में बीजेपी के उम्मीदवार केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उत्तर गुजरात के ओबीसी सेल के सदस्य जुगलकिशोर ठाकोर को विजय मिली. वहीं कांग्रेस ने भी इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, लेकिन अलग-अलग वोट डालने के कारण उनके उम्मीदवार को जरूरी वोट नहीं मिले. ऊपर से कांग्रेस के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग भी की.
कांग्रेस ने इस चुनाव पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. इसलिए आधिकारिक तौर पर परिणाम देर से घोषित हुए. इससे पहले बीजेपी के दोनों उम्मीदवार एस जयशंकर को 104 और जोगाजी ठाकोर को 105 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार को 70-70 वोट मिले.
इससे पहले शुक्रवार को सुबह 9 बजे से वोटिंग हुई. दो सीटों के लिए चुनाव आयोग (ईसी) के फैसले के अनुसार अलग-अलग मतदान हो रहे हैं. 100 विधायकों की अपनी ताकत के आधार पर, भाजपा के दोनों उम्मीदवार, केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उत्तर गुजरात के ओबीसी सेल के सदस्य जुगलकिशोर ठाकुर राज्यसभा पहुंच गए हैं. कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता चंद्रिका चुडासमा और दक्षिण गुजरात से गौरव पांड्या को उतारा.