दुबई में शनिवार को भारी बारिश की वजह से कई एयर इंडिया को अपनी 4 फ्लाइट्स कैंसल
दुबई में शनिवार को भारी बारिश की वजह से कई एयर इंडिया को अपनी 4 फ्लाइट्स कैंसल करनी पड़ी थी। दुबई एयरपोर्ट पर जलभराव की वजह से विमानों का बुरी तरह संचालन प्रभावित है। इसका असर रविवार को नई दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइटों पर भी पड़ा। नई दिल्ली से दुबई के लिए एमीराट्स की फ्लाइट EK 513 तीन घंटे की देरी से उड़ान भरी। दिल्ली एयरपोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक इस फ्लाइट को रविवार सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर दुबई के लिए उड़ान भरनी थी लेकिन उसने तीन घंटे की देरी से सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरी। वहीं इसी एयरलाइंस की EK 513 भी एक घंटे लेट है।
#FlyAI : #dubairain
Air India flights to and from Dubai are affected due to today’s heavy rainfall. More rain is expected later this evening and the disruption is expected to continue for the next 24 hours. Please stand by for updates. https://t.co/lcR3E8a7nY— Air India (@airindiain) January 11, 2020
बता दें शनिवार को एयर इंडिया का विमान AI 905 दुबई एयरपोर्ट पर लैंड तो हो गया लेकिन उसे पार्किंग बे तक पहुंचने में पांच घंटे लग गए। विमान ने चेन्नै से उड़ान भरी थी। एयर इंडिया के AI 937 विमान को अल-मकतौम (UAE) एयरपोर्ट के लिए डाइवर्ट कर दिया गया और अब इसे वहीं उतारा गया। इस विमान ने कालीकट से उड़ान भरी थी। एयरलाइन के मुताबिक सभी यात्री सही सलामत हैं। जिन फ्लाइट्स को कैंसल किया गया था वे इस प्रकार हैं-