पूछताछ के दौरान चिदंबरम बोले-कुछ गलत हुआ तो अधिकारी जानें- सूत्र

खबर है कि चिदंबरम अपने परिवार से मुलाकात के दौरान भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की मेहमान नवाजी में हूं. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान चिदंबरम जांच एजेंसियों पर भी भड़के. कल शाम को चिदंबरम ने परिवार से मुलाकात की थी.

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से सीबीआई की पूछताछ जारी है. पूछताछ में कुछ और अहम खुलासे हो सकते हैं. इस बीच सीबीआई सूत्रों के हवाले से खबर है कि पूछताछ के दौरान चिदंबरम ने नौकरशाहों पर ठीकरा फोड़ा है. सूत्रों के मुताबिक चिदंबरम ने पूछताछ में कहा, ”मेरे नीचे अफआईपीबी डिविजन थी जिसमें लगभग 7-8 आईएएस अधिकारी थे, वो सभी अपने काम मे बेहद निपुण थे. वही लोग सारी फाइले देखते थे, मेरे पास इतना टाइम नहीं होता था कि मै सारी फाइले पढ सकूं. मैं उनकी सिफारिशों पर विचार करता था.”

चिदंबरम ने कहा कि अगर कोई गलती हुई है तो अधिकारी जानें. माना जा रहा है कि चिदंबरम के इस बयान के बाद कुछ अधिकारियों पर गाज गिर सकती है. कुछ अधिकारियों को पूछताछ के लिए भी बुलाया जा सकता है. तथ्य मिलने पर अधिकारियों को गिरफ्तारी भी हो सकती है. इसी के साथ खबर है कि चिदंबरम अपने परिवार से मुलाकात के दौरान भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की मेहमान नवाजी में हूं. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान चिदंबरम जांच एजेंसियों पर भी भड़के.

पूर्व वित्त सचिव के बयान से बढ़ सकती है चिदंबरम की मुश्किल
ईडी को दिए पूर्व वित्त सचिव डी सुब्बाराव के बयान से चिदंबरम की मुश्किल बढ़ सकती है. सुब्बाराव ने अपने बयान में कहा कि INX मीडिया में नियमों के उल्लंधन की जानकारी FIPB को नहीं दी गई. आईएनएक्स मीडिया सौदे के समय एफआईपीबी मामलों के जिम्मेदार अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जांच एजेंसियों को दिए बयान में यही जानकारी दी कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के नियमों में हुये उल्लंघन को सरसरी तौर पर अनुमोदित किए जाने के बजाय भारतीय रिजर्व बैंक के पास भेजा जाना चाहिए था.

ईडी को दिए अपने बयान में सुब्बाराव ने कहा कि एफआईपीबी इकाई को कंपनी से आगे के निवेश के बारे में पुष्टि करनी चाहिये थी कि क्या आईएनएक्स न्यूज प्राइवेट लिमिटेड में निवेश किया गया. अगर आगे के निवेश की बात पक्की है इसकी पुष्टि कर ली गई तो यह एफआईपीबी नियमों का उल्लंघन बनता है. एफआईपीबी की इकाई को मामले की पूरी जानकारी एफआईपीबी को देनी चाहिये थी ताकि उचित निर्णय लिया जाता.’’

जानकारी के मुताबिक चिदंबरम से पूचताछ के दौरान सीबीआई उनके जवाबों के बाद उन्हें दस्तावेजी सबूत दिखा कर पूछताछ कर रही है. ये दस्तावेज खुद उनके बेटे और उसके सीए के यहां से बरामद हुए है. बता दें कि चिदंबरम 26 अगस्त तक सीबीआई रिमांड पर है. गुरूवार की शाम सात बजे सीबीआई मुख्यालय मे वापस आने के बाद चिदंबरम से पूछताछ का दौर शुरू हुआ था.

वक्त काटने की कोशिश कर रहे हैं चिदंबरम!
सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से सीबीआई अधिकारियों को अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं पता चला है जो काम का हो. सूत्रों के मुताबिक जांच अधिकारी ने चिदंबरम से एफडीआई फॉरेन पालिसी के बारे मे पूछा तो चिदंबरम ने कहा कि उन्हें याद नहीं है. इस पर जांच अधिकारी ने उन्हें पॉलिसी पढ़ने के लिए दी. सूत्रों ने बताया कि पूर्व वितमंत्री ने लगभग 45 मिनट तक ये पॉलिसी पढ़ी और उसके बाद आधे घंटे तक जांच अधिकारी को पॉलिसी पर एक टीचर की तरह बोलते रहे और दिलचस्प यह रहा कि उसमें जांच अधिकारी के लिए काम की कोई बात नहीं थी. सूत्रों ने बताया कि बात यही खत्म नही हुई चिदंबरम ने इसके बाद अपने घर से खाना मंगा कर खाया और उसके बाद पूछताछ का दौर शुरू हुआ.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts