ई-कॉमर्स: ऑनलाइन शुरू हो रही है खरीदारी

अभी तक ई-कॉमर्स कंपनियों को सिर्फ ज़रूरी सामान बेचने की अनुमति थी, लेकिन तीसरे चरण में छूट के बाद ऑरेंज और ग्रीज ज़ोन में गैर-जरूरी सामान की डिलीवरी की जा सकेगी..

केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन का तीसरे चरण कल से (4 मई) शुरू हो रहा है. ऐसे में सरकार ने ऑरेंज (orange zone) और ग्रीन जोन (green zone) में ई-कॉमर्स कंपनियों को छूट दी गई है, जिससे वह फिर से ग्राहकों तक गैर-ज़रूरी सामान की डिलीवरी कर सकेंगी. हालांकि रेड ज़ोन (red zone) में ये कंपनियां सिर्फ ज़रूरी सामान की ही डिलीवरी करेंगी. गाइडलाइन्स के हिसाब से ऑरेंज और ग्रीन जोन्स में ई-कॉमर्स पोर्टल अब नॉन-इसेंशल गुड्स (गैर-ज़रूरी सामान) की सेल भी शुरू कर सकते हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक ई-कॉमर्स कंपनियों को सिर्फ ज़रूरी सामान बेचने की अनुमति थी, लेकिन तीसरे चरण में छूट के बाद ऑरेंज और ग्रीज ज़ोन में लैपटॉप  मोबाइल, AC और रेफ्रिजरेटर जैसे गैर-जरूरी सामान की डिलीवरी की जा सकेगी.

गौरतलब है कि लॉकडाउन का तीसरा चरण 4 मई से शुरू होकर 17 मई तक के लिए रहेगा. इस ऐलान में केंद्र सरकार ने संक्रमण के मामले को देखते हुए इलाकों को अलग-अलग जोन में बांटा है. ऐसे में ऑरेंज और ग्रीन जोन पर रहने वाले ग्राहकों को नई गाइडलाइंस के बाद जरूर ही राहत मिल सकेगी. ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि इन इलाकों में छूट के बाद स्टेशनरी, एयर कंडीशनल, फ्रिज आदि जैसे सामान को खरीदने में आसानी होगी. गाइडलाइन्स में कहा गया है कि सभी क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक की सेल्स से जुड़े ऑपरेशंस को अनुमति मिली है.

रेड ज़ोन में नहीं है परमिशन
दिल्ली और मुंबई सहित सभी प्रमुख शहर रेड जोन में शामिल किए गए हैं. इसलिए ऐसे शहरों में इस छूट का लाभ नहीं मिल सकेगा. अमेज़न इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम ऑरेंज और ग्रीन क्षेत्रों में ई-कॉमर्स की अनुमति देने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं. लाखों छोटे और मध्यम व्यवसाय तथा व्यापारी अब कारोबार पुन: शुरू कर पाने में सक्षम होंगे. प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ‘ रेड ज़ोन क्षेत्रों को लेकर नए दिशानिर्देशों का पालन करेगी.

स्नैपडील के प्रवक्ता ने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा की गई घोषणा देश के विभिन्न हिस्सों में ई-कॉमर्स सहित विभिन्न आर्थिक गतिविधियों की धीरे-धीरे शुरुआत का मार्ग प्रशस्त करती है.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts