दिल्‍ली: में एक बार फिर से भूकंप के झटके

दिल्‍ली में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 2.7 मापी गई है. यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्‍ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 2.7 मापी गई है. यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्‍ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले 12 अप्रैल को भी भूकंप के झटके आए थे. उस वक्‍त इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई थी.

रविवार को भी आया था भूकंप

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में रविवार की शाम को भी करीब 5:50 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मेग्नीट्यूड दर्ज की गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र पूर्वी दिल्ली और और यूपी की सीमा थी.

दिल्ली सिस्मिक जोन चार में आती है

भूकंप के लिहाज से दिल्ली सिस्मिक जोन चार में आती है। दिल्ली में अधिकेंद्र वाले भूकंप इससे पूर्व 2004 और 2001 में भी आए थे. 2004 में जहां इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 थी वहीं 2001 में 3.4 रिकॉर्ड की गई थी.

घर से बाहर निकल आए थे लोग

रविवार को जब भूकंप आया तो  इस दौरान दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बड़ी संख्या में लोग अपने घरों के बाहर भी निकले. गौरतलब है कि दिल्ली में जहां भूकंप आया है वो काफी संवेदनशील क्षेत्र है, क्योंकि यह यमुना का फ्लड प्लेन है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक (ऑपरेशन) जेएल गौतम के मुताबिक उत्तर-पूर्वी दिल्ली का वजीराबाद भूकंप का अधिकेंद्र था. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 जबकि गहराई जमीन के भीतर आठ किलोमीटर मापी गई.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts